Young Man Shot Dead In Patna: राजधानी पटना में एर बार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, जहां गौरीचक इलाके में कुछ अपराधियों ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताय जाता है कि जमीन देखने गए युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


सीसीटीवी में कैद हुई घटना


मृतक की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय रविंद्र राय उर्फ गप्पू कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार गप्पु कुमार अपने घर के पास ही एक जमीन देखने गया थे, जहां पर घात लगाए बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. गोली लगने के बाद मौके पर ही युवक गिर गया और उसकी मौत हो गई.


पटना के सदर एसडीपीओ सत्यकाम ने बताया कि दो बाइक सवार अपराधी सीसीटीवी में नजर आए हैं, एफएसएल की टीम की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है. गप्पु कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है. मृतक के बड़े भाई अनिल राय का आरोप है कि ये कुछ लोगों की साजिश है. जमीद विवाद में हत्या की गई है. काफी दिनों से एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को गांव में अरविंद राय, विक्की, नवल और जोगी के साथ पंचायत भी हुई थी. 


पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस


घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है और वे जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल में बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने पहुंचे पप्पू यादव बांटने लेगे रुपये, उमड़ पड़ी भीड़