Firing In Patna: राजधानी पटना में फिर एक बार फिर शनिवार (22 जून) को दर्जनों राउंड गोली चलने की घटना सामने आई है. ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग और फुलवारी थाना क्षेत्र इलाके के निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण कार्य चल रहे मजदूरों के साथ तोड़फोड़, मारपीट और गोलीबारी का है. घटना को दर्जनों बाइक से आए अपराधियों ने अंजाम दिया है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही फुलवारी थाना और गर्दनीबाग थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.


दो प्रॉपर्टी डीलर्स के बीच फायरिंग


दरसल पूरा मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र और फुलवारी थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित हारून नगर स्थित बजरंग बली कॉलोनी का है, जहां दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर दो प्रॉपर्टी डीलर के उनके समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में एक साहिल नाम के युवक को बांह में गोली लगी है. साहिल का इलाज एम्स में कराया जा रहा है, वहीं पुलिस ने घटना स्थल से 9 खोखा और 5 बाइक को बरामद किया है.


फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है. बताया जाता है कि पुराना जमीन विवाद है, जिसमें घटना को अंजाम दिया गया है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ मंडल नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण बिहार की कई ट्रेनें रद्द