भतीजी के साथ छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, मनचलों ने चाचा को चाकू से गोदकर किया घायल
हमले के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस पूरे मामले को मुहल्ले का विवाद बता रही है.
वैशाली: बिहार में वैशाली जिले में भतीजी के साथ छेड़खानी का विरोध करना दो चाचाओं को महंगा पड़ गया. विरोध से बौखलाए मनचलों ने चाकू से गोदकर दोनों को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. इधर, चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक की है.
मिली जानकारी अनुसार नखास चौक निवासी तनवीर और शब्बीर अपनी भतीजी को लेकर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान मुहल्ले के ही कुछ मनचलों ने उनके भतीजी के साथ छेड़खानी की, जिसका उन्होंने विरोध किया. घायलों की मानें तो उन्होंने इस मामले में ननगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं कि ऐसे में मचलोम का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने तनवीर और शब्बीर पर हमला बोल दिया.
इधर, हमले के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस पूरे मामले को मुहल्ले का विवाद बता रही है. हालांकि, घायलों का कहना है कि बीते दिनों वे भतीजी को लेकर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान मुहल्ले के लड़कों ने छेड़खानी की. मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. इसी क्रम में शाम में दुकान बंद कर लौटने के क्रम में बदमाशों ने हमला कर दिया.
वहीं, सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन असलियत में विवाद रास्ते का है. सुबह दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इसके बाद शाम में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है.