बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां पर पीटी टीचर के आठ हजार से ऊपर पदों पर अब रिक्रूटमेंट किया जाएगा. दरअसल ये भर्तियां बहुत समय पहले से होनी थी लेकिन अनुमति न मिलने के के कारण बीच में अटकी हुई थी. अब इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.


बिहार के एलिमेंट्री स्कूल्स में पीटी टीचर के पद पर जल्द ही बहाली शुरू होगी. इस क्रम में सबसे पहले 3523 पद भरे जाएंगे फिर आगे की प्रक्रिया होगी. बिहार के शिक्षा विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.


राज्य मंत्रीपरिषद ने दी अनुमति –


बिहार के शिक्षा विभाग का कहना है कि वहां 8386 एलिमेंट्री स्कूल हैं. हर स्कूल में पीटी टीचर की भर्ती होगी और इस लिहाज से कुल 8386 पदों पर पीटी टीचर की वैकेंसी भरी जाएगी.


इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया जा चुका है. राज्य मंत्रीपरिषद से इसकी अनुमति मिलने के बाद इस संबंध में बिहार के एकाउंटेंट जनरल को भी पूरे खर्चे के विषय में बता दिया गया है.


सैलरी –


बिहार के एलिमेंट्री स्कूल में पीटी टीचर के पद पर सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को आठ हजार रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही 200 रुपए की वेतन वृद्धि भी होगी.


इस क्रम में आठ हजार से ऊपर पदों पर भर्ती होनी है लेकिन पहले चरण में करीब 3523 पदों को भरा जाएगा.


पहले होगी इनकी भर्ती –


बिहार के एलिमेंट्री स्कूलों में पीटी टीचर पदों के लिये बिहार स्‍कूल एग्‍जाम कमिशन ने एससीईआरटी की मदद से दिसंबर 2019 में परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा को 3523 उम्‍मीदवार ही पास कर पाए थे. इसलिये सबसे पहले उन उम्‍मीदवारों की भर्ती होगी, जिन्‍होंने योग्‍यता परीक्षा पास कर ली है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Board Class 12th Exams 2021: बिहार बोर्ड ने क्लास 12 के लिए फिर खोली रजिस्ट्रेशन विंडो, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म 


IGNOU December TEE 2021 Date Sheet: इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट की रिलीज