Bihar News: 'बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए बंगाल चिंता का विषय, बिहार नहीं', मंत्री नीरज बबलू का बड़ा बयान
Minister Neeraj Kumar Bablu: बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बांग्लादेश घुसपैठ को रोकना प्राथमिकता है. प्रशासन को अलर्ट किया गया है, ताकि बिहार में घुसपैठ ना हो.
![Bihar News: 'बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए बंगाल चिंता का विषय, बिहार नहीं', मंत्री नीरज बबलू का बड़ा बयान Bihar Public Health Engineering Minister Neeraj Kumar Bablu on Bangladesh crisis ann Bihar News: 'बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए बंगाल चिंता का विषय, बिहार नहीं', मंत्री नीरज बबलू का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/c60f1ad8e6f1a2b80c80ec1c53fcaf4e17230371412441008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neeraj Kumar Bablu On Bangladesh Crisis: बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जाहिर की और कहा कि घुसपैठ को रोकना प्राथमिकता है. बिहार के लिए और भारत के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ होता रहा है. बांग्लादेश में जो घटना हुई हैं वह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है. जो बांग्लादेश में घटना हुई है कि किस तरह से उपद्रवी प्रधानमंत्री को परेशान करते हैं. देश छोड़कर प्रधानमंत्री को भागना पड़ता है.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर क्या बोले नीरज बबलू
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि भले ही भारत के बारे में कुछ भी बोला जाए, मगर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को शरण भारत ने ही दिया है, यह भारत की दरियादिली है. बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक की है. प्रशासन को अलर्ट किया गया है ताकि बिहार में घुसपैठ ना हो.
नीरज बबलू ने कहा कि देश में अगर कोई बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता करने वाला राज्य है, तो वह बिहार नहीं बंगाल है. बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ ना हो इसके लिए व्यवस्था बेहद जरूरी है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा की घटना पर कहा यह घटना दुनिया के लिए चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री इस पर चिंता कर रहे हैं, जरूर कुछ ना कुछ इस विषय पर काम होगा.
वहीं नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग ने पूर्व में हुए कार्य ग्रामीण वार्डों में निर्मित 70157 जलापूर्ति योजना की देखरेख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग करेगा. जिसको लेकर कैबिनेट से 3611.45 करोड़ रुपये योजना की राशि दी गई है.
नल जल आपूर्ति में लगेगा सोलर प्लांट
नल जल योजना की शिकायतें विभाग देख रहा है. जो गड़बड़ी हुई है. विभाग उन तमाम शिकायतों को दूर करने को लेकर काम कर रहा है. नल से जल आपूर्ति में बिजली न रहने से जो समस्या उत्पन्न होती है, उसे दूर रखने के लिए सोलर प्लांट लगाकर काम किया जाएगा. विभाग ने जितने भी टेंडर को रद्द किया था. गड़बड़ी के मामले की जांच कर उन टेंडर को फिर से निकाला जा रहा है. 850 करोड़ का टेंडर निकल गया है. 10 दिनों के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Agriculture: कोल्ड स्टोरेज बनाने पर कृषि विभाग का व्यवसायियों को बड़ा ऑफर, किसानों पर भी मेहरबान हुई सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)