Bihar Public Service Commission: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं पीटी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर आयोग ने बड़ी कार्रवाई है. बीपीएससी ने 13 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित कर दिया है. बीपीएससी परीक्षा परिणाम को लेकर परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी. 


70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में 21786 परीक्षार्थी हुए पास


राजेश कुमार ने बताया कि बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा के दौरान जो हंगामा हुआ, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी बिहार लोक सेवा आयोग कार्रवाई करेगा. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में 21786 परीक्षार्थी प्री में पास हुए हैं. अप्रैल महीने में मेंस की परीक्षा होगी, जो रिजल्ट आए हैं उसमें ईडब्ल्यूएस में 2149 ,अनुसूचित जाति में  3295, पिछड़ा वर्ग 2793 अभ्यर्थी पास हुए हैं. 


राजेश कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा को लेकर कई तरह के भ्रम फैलाए गए और कहा गया कि क्वेश्चन बहुत इजी है. श्रेयसी सिंह को लेकर पूछे गए सवाल में 1.70 लाख लोगों ने गलत आंसर दिया है, जिसको लेकर चर्चा थी आसान सवाल पूछे गए हैं, उसके बाद भी इतने लोग जवाब नहीं दे पाए. सिर्फ एक कैंडिडेट 120 नंबर अंक प्राप्त कर पाया है. उससे ऊपर कोई पास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि गलत न्यूज देकर भ्रम फैलाने वाले लोगों के लिए 3 साल से 5 साल तक की सजा का प्रावधान है. 


हाईकोर्ट में दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर चल रही सुनवाई


आपको बता दें कि 70वीं BPSC परीक्षा में हुए बवाल के बाद पटना हाईकोर्ट में दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने अभी तक परीक्षा पर रोक नहीं लगाई है, हालांकि अगर परीक्षा में अनियमितता पाई जाती है, तो आयोग के जरिए अब तक लिए गए सभी फैसले रद्द कर दिए जाएंगे. अगर कोर्ट में अनियमितता साबित नहीं होती है तो आयोग के सभी फैसले बरकरार रहेंगे. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: फरवरी में बिहार आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भागलपुर से होगा देश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान