BPSC LDC Prelims Exam Date 2021: बीपीएससी ने लोअर डिवीजन क्लर्क की प्री परीक्षा की तारीख की घोषित, यहां से करें चेक
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी लोअर डिवीजन क्लर्क प्रिलिमिनेरी परीक्षा 2021 की तारीख घोषित कर दी है. इस वेबसाइट पर करें चेक.
![BPSC LDC Prelims Exam Date 2021: बीपीएससी ने लोअर डिवीजन क्लर्क की प्री परीक्षा की तारीख की घोषित, यहां से करें चेक Bihar Public Service Commission released BPSC lower division clerk prelims exam date 2021 check online at bpsc.bih.nic.in BPSC LDC Prelims Exam Date 2021: बीपीएससी ने लोअर डिवीजन क्लर्क की प्री परीक्षा की तारीख की घोषित, यहां से करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/7794f3d567d7fc5dae43a3ba4744cdc6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी लोअर डिविजन क्लर्क (BPSC LDC) प्रिलिमिनेरी एग्जाम 2021 की आयोजन तारीख घोषित कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बीपीएससी लोअर डिविजन क्लर्क की प्री परीक्षा 27 फरवरी 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित करते वक्त कमीशन ने यह भी साफ किया है कि यह तिथि सांकेतिक है जिसे बाद में परिवर्तित किए जाने की पूरी संभावना है.
इस परीक्षा के विषय में विस्तार से जानने के लिए या परिवर्तित परीक्षा तारीख के बारे में जानने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां से लगातार अपडेट लेते रहें. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस इस प्रकार है – bpsc.bih.nic.in
अन्य जरूरी जानकारियां –
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले लोअर डिवीजन करके 24 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच हो.
हालांकि अब आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उन्हें अब आगे की लिखित परीक्षाओं में अपनी योग्यता सिद्ध करनी है. बीपीएससी इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन दो परीक्षाओं के आधार पर करेगा. दोनों ही परीक्षाएं लिखित होंगी, जिनमें प्री एग्जाम होगा और मेन एग्जाम होगा. इन दोनों एग्जाम्स के बाद कंप्यूटर स्किल टेस्ट लिया जाएगा.
वेबसाइट से लें जानकारी -
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के लोअर डिविजन क्लर्क पद के लिए आवेदन किया हो वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में जारी नोटिस देख सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)