पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने पीटी परीक्षा में बड़ा फेरबदल किया है. अब बीपीएससी के अभ्यर्थियों को अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी. सभी विभागों की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी, लेकिन रिजल्ट सब के अलग-अलग आएंगे. मेरिट लिस्ट अलग-अलग बनेगी. 2023 में 30 सितंबर को बीपीएससी की कॉमन पीटी परीक्षा होगी. इसमें लगभग पांच विभागों की पीटी परीक्षा एक साथ होगी. सरकार से इसके लिए मंजूरी मिल गई है. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी.


अतुल प्रसाद ने बताया कि सीडीपीओ या अन्य चार-पांच ऐसे विभाग हैं जिनका पीटी में एक ही तरह का प्रश्न पत्र होता है, लेकिन परीक्षा अलग-अलग ली जाती है. अब आयोग ने यह निर्णय लिया है कि इसकी परीक्षा एक साथ होगी. 68वीं मेंस की परीक्षा 12 मई को होगी. इसमें बिहार के अभ्यर्थियों के लिए विशेष फायदा होगा क्योंकि 68वीं मेंस परीक्षा के लिए तीन सेक्शन में एक सेक्सन सिर्फ बिहार से संबंधित प्रश्न पत्र रहेंगे जिसे हल करना बिहार के अभ्यर्थियों के लिए आसान होगा.


इसमें बिहार से जुड़े कुछ ऐसे भी प्रश्न होंगे जो अंग्रेजी में नहीं रहेंगे. उसकी लिपि अंग्रेजी हो सकती है. अतुल प्रसाद ने कहा कि मेंस की परीक्षा में कोई कट ऑफ मार्क्स नहीं रहेगा और यह परीक्षा दो घंटे की ही रहेगी.


ई-ऑप्शन हटाने की मांग पर ली जा रही राय


अतुल प्रसाद ने यह भी बताया कि ई-ऑप्शन हटाने को लेकर अलग-अलग तरह के विशेषज्ञों से परामर्श लिया जाएगा. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इसे हटाने को लेकर अभ्यर्थियों की मांग काफी समय से चली आ रही है. आने वाले समय में बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन के दौरान ऑप्शन भी मांगेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU नेता का बड़ा बयान, PM मोदी को पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा तो फौज में दें मुसलमानों को जगह