Pappu Yadav On Exit Poll: लोकसभा चुनाव के काउंटिंग से ठीक पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद उम्मीदवार पप्पू यादव ने एग्जिट पोल पर अपना बड़ा बयान दिया है. एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखकर पप्पू यादव ने कहा कि चाणक्य ने गांजा पीकर एग्जिट पोल बताया है. बिना गांजा पिए तो सीट से ज्यादा जीत कैसे दे सकते हैं. साथ ही पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन को 15 से 20 सीट आने का अनुमान है. खुद को इंडिया गठबंधन का ही दावेदार भी मान रहे हैं.
इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा
पूर्णिया के अर्जुन भवन कार्यकाल में पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने जितनी सीटों का दावा किया है उतनी ही आएगी और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी. एनडीए को 230 सीटों से ज्यादा मरते दम तक नहीं आएगी. बिहार में इंडिया गठबंधन को 15 से 20 सीटें पप्पू यादव के मुताबिक आ रही है. पूर्णिया में खुद की जीत का भरोसा जताते हुए जीत का अंतर 3 लाख से अधिक बताया है.
एग्जिट पोल में चाणक्य के जरिए एनडीए को 400 सीट देने की बात पर पप्पू यादव ने कहा कि चाणक्य मतलब गांजा पीकर मेंटल केस बताया है. उन्होंने कहा कि गांजा पी लिया होगा. तब न 5 सीट है और 6 में जीत दिखा रहा है. 12 सीट है 11 जीत सकते हैं और 3 बढ़ सकता है. 2% सीट बीजेपी का स्विंग किया तो डबल डिजिट और कांग्रेस का 2% स्विंग किया तो नीचे ग्राफ. उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के एग्जिट पोल पर भी पप्पू यादव ने कटाक्ष किया है.
'एग्जिट पोल बीजेपी के जरिए बनाया गया'
पप्पू यादव ने दावा किया है कि ये एग्जिट पोल बीजेपी के जरिए बनाया गया है, ताकि इनके गठबंधन के दूसरे दल और कार्यकर्ता अलग न हो जाएं. अमित शाह ने एक तारीख को एक पर्ची दे दी और एग्जिट पोल देश के सामने लाया गया, जिससे इनके कार्यकर्ता का मोरल डाउन न हो.
ये भी पढ़ेंः Patna News: पटना में दिनदहाड़े बैंक से 14 लाख की लूट, स्टाफ और ग्राहक को बाथरूम में किया बंद