Bihar News: पप्पू यादव के पिता की स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, देश-भर के जाने-माने नेताओं ने की शिरकत
Pappu Yadav: सर्वधर्म प्रार्थना सभा में आनंद मार्ग, सनातन, इस्लाम, ईसाई, सिख और बौद्ध धर्म के प्रतिनिधियों ने आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. भजन कीर्तन का कुमार सत्यम ने किया.
Sarvadharma Prayer In Memory Of Pappu Yadav Father: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में सांसद पप्पू यादव के पिता स्व. चंद्र नारायण प्रसाद की आत्मा की शांति के लिए रविवार (29 सितंबर) को एक भव्य सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. हेमंत सोरेन ने स्व. चंद्र नारायण प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके मोक्ष की कामना की.
इसके अलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, सांसद डॉ मीसा भारती, सांसद धर्मशीला गुप्ता, मुकेश सहनी, बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, कन्हैया कुमार, मशहूर शिक्षक खान सर, हम प्रवक्ता मो. दानीश रिजवान, पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी समेत देश के कई नेताओं ने सभा में शिरकत की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा मैं सांसद पप्पू यादव और उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें. उन्होंने आगे कहा, "इस तरह के महान व्यक्तियों की कमी न केवल परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय है. उनकी स्मृतियां और योगदान हमेशा याद किए जाएंगे."
इससे पहले प्रार्थना सभा की शुरुआत सभी धर्म के गुरुओं ने की, जहां आनंद मार्ग, सनातन, इस्लाम, ईसाई, सिख और बौद्ध धर्म के प्रतिनिधियों ने स्व. चंद्र नारायण प्रसाद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. भजन कीर्तन का आयोजन कुमार सत्यम और अन्य कलाकारों द्वारा किया गया, जो दिन भर चलता रहा.
'पिता आदर्श मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत'
इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा कि उनके पिता हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा में लगे रहते थे, और उनका आदर्श जीवन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने सभा में आए सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए वह समाज की सेवा में समर्पित रहेंगे. पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक रहा, जहां परिवार, मित्र, और समर्थक स्व. चंद्र नारायण प्रसाद जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Flood: मधुबनी की 6 पंचायत में करीब 50 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित, पानी में डूबे गरीबों के घर