Purnia News: सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर पूर्णिया में बुधवार (18 सितंबर) की रात फायरिंग हुई है. घटना हाट थाना क्षेत्र के भानु बस स्टैंड के पास की है. घटना में एक युवक को गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है. जख्मी होने वाले युवक का नाम साजिद बताया जा रहा है. युवक को पंजरे में गोली लगी है. साजिद का एक साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. युवक खतरे से बाहर है.


पहले गाली-गलौज और फिर कर दी गई फायरिंग


घटना के संबंध में साजिद के साथी ने बताया कि रात के करीब 11 बजे भानु बस स्टैंड के पास वो लोग चाय पीकर घर की ओर लौटने वाले थे. इसी दौरान एक गाड़ी से मृत्युंजय गुप्ता नाम का एक युवक निकलते ही गाली-गलौज करने लगा. वहीं दूसरी गाड़ी से प्रमोद सिन्हा नाम के शख्स ने उतरते के साथ गोलीबारी शुरू कर दी. वह किसी तरह वहां से भाग निकला, लेकिन साजिद को गोली लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.


घटना के बाद पहुंची पुलिस ने की मामले में पूछताछ


साजिद के साथी ने कहा कि घायल होने के बाद पहले पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया यहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे एक निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. उधर इस घटना की सूचना मिलते ही हाट थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची. जख्मी युवक साजिद और उसके साथी से पूछताछ की. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस ने दर्ज किया मामला


उधर जानकारी मिली है कि जख्मी युवक मो. साजिद महबूब खान टोला का रहने वाला है. लाइन बाजार के एक मेडिकल में काम करता है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें- Shivdeep Lande Resign: पूर्णिया रेंज के IG शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, आगे क्या करेंगे खुद बताया