MP Pappu Yadav News: पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार (19 सितंबर)  को अपने पिता, चंद्र नारायण यादव की अस्थियों का विसर्जन मनिहारी के गंगा घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ किया. सुबह लगभग नौ बजे वे सड़क मार्ग से मनिहारी पहुंचे, जहां अंबेडकर चौक पर बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक और स्थानीय नागरिक उनका इंतजार कर रहे थे. वहां से सभी लोग गंगा घाट की ओर रवाना हुए.


गंगा नदी में हुआ अस्थि कलश का विसर्जन


गंगा घाट पर पहुंच कर नाव के जरिए गंगा नदी के बीच में जाकर मुख्य धारा में अस्थि कलश का विसर्जन किया. इस दौरान पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कराई, जिसके बाद पप्पू यादव ने गंगा स्नान कर धार्मिक कर्मकांड को पूरा किया. इस भावुक अवसर पर उनके साथ मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, एसडीओ कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद सहित कई अन्य स्थानीय अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.


इसके अलावा अरुण सिंह, नय्यर खान, वकील दस, तौसीफ अख्तर, रामचंद्र यादव, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, हाजी मन्नान, पंकज बिहारी, चंदन यादव, नागेंद्र निराला, फुलहरा के पूर्व मुखिया रश्मि देवी, गौरव सिंह, पागल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिन्होंने पप्पू यादव और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. पप्पू यादव अपने पिता के निधन से काफी दुखी हैं. गंगा घाट पर भी वो काफी मर्माहत दिखे. 


17 सितंबर को लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन


बता दें कि पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का बीते मंगलवार 17 सितंबर की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था और उसी रात उनके पैतृक गांव खुर्दा, मधेपुरा में पारिवारिक रीति-रिवाजों के साथ उनकी अंत्येष्टि संपन्न हुई थी. पप्पू यादव के मुताबिक पिछले दो साल से वो बीमार थे. दो साल से उनका चलना-फिरना बंद हो गया था. सासंद ने अपना दुख वयक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था 'मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे रचयिता, आदर्श, मेरी सोच के केंद्र, मेरे प्रेरणास्रोत मेरे पिता नहीं अब नहीं रहे. 


ये भी पढ़ेंः Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर पूर्णिया में फायरिंग, गोली लगने से एक युवक जख्मी