Bihar News: 'छह बार का सांसद रहा हूं, आप मुझे सिखाएंगे', संसद में ऐसा किसे बोल गए पप्पू यादव?
MP Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. इस दौरान उन्होंने नीट पेपर लीक को लेकर नारेबाजी करने की कोशिश भी की.
Pappu Yadav Oath In Loksabha: 18वीं लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार (25 जून) को बिहार से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. उन्होंने मैथिली भाषा में ओथ लिया. इस दौरान उन्होंने नीट पेपर लीक को लेकर नारेबाजी करने की कोशिश भी की. तब प्रोटेम स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें रोका. इस पर पप्पू यादव ने कहा कि 'मैं छह बार का सांसद रहा हूं. आप मुझे सिखाएंगे?'
पप्पू यादव ने मैथिली भाषा में ली शपथ
संसद भवन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव गले में #Reneet की तख्ती लटकाए पहुंचे थे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत, 'प्रणाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार, सलाम बिहार, जोहार बिहार' से की. इसके बाद मैथिली भाषा में शपथ ली. इस दौरान जो कुछ भी हुआ वो देखने लायक था. हालांकि संसद में दिए गए उनके बयानों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया.
प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 25, 2024
शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक
और पारी शुरू हो गई
उद्देश्य है पूर्णिया मॉडल पूरे बिहार में सेवा,न्याय
और विकास की राजनीति का आदर्श बने!
शपथ ग्रहण के दौरान #ReNEET का डिमांड किया और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मांग किया! pic.twitter.com/gPUiKbv4fh
शपथ ग्रहण के बाद पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक और पारी शुरू हो गई उद्देश्य है पूर्णिया मॉडल पूरे बिहार में सेवा,न्याय और विकास की राजनीति का आदर्श बने! शपथ ग्रहण के दौरान #ReNEET का डिमांड किया और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मांग किया!
बता दें कि पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. जिसमें उनको जीत भी हासिल हुई. चुनाव शुरू होने से लेकर अब तक पप्पू यादव अपने किसी ना किसी बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं. जब से वो सांसद बने हैं, काफी एक्टिव मोड में हैं और बिहार की तस्वीर बदलने की बात करते हैं. वो देश के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपना पक्ष रखते हैं.
ये भी पढ़ेंः NEET Paper Leak:'नीट एग्जाम के दिन NTA का डिजिटल लॉक फेल हो गया था, तब...', Oasis School के प्रिंसिपल ने खोले कई राज