Bihar STF Arrested Four Accused: पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थानांतर्गत तनिष्क शोरूम में हुई लूट के षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए लूटकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी लगातार की जा रही है. पहले इस लूटकांड में संलिप्त 4 अपराधियों को 2 देसी कट्टा, 3 कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोबाइल के जले हुए अवशेष और 3 बाइक और अन्य 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था. अब इसी मामले में गुरुवार (1 जुलाई) को लूटकांड में संलिप्त चार अन्य अपराधी मो. सनिउल शेख व कुंदन कुमार और फर्जी अधार कार्ड बनाने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधर पर दो लोग गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में पाया गया कि एक अपराधी लूटकांड में संलिप्त अपराधियों को रास्ता दिखा रहा है, जिसकी पहचान मो. सनिउल शेख के रूप में कर उसे पश्चिम बंगाल की मालदा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटी गई हीरे की अंगूठी एवं अन्य सामान बरामद किया गया. कुंदन कुमार अपराधियों को आर्थिक मदद पहुंचाता था. दोनों आरोपी की पहचान मो. सनिउल शेख, पिता- स्व. इतमाम शेख, थाना कलिया चक, जिला- मालदा (पश्चिम बंगाल), कुंदन कुमार, पिता- स्व. राम चन्द्र चौधरी, थाना- बिदुपुर, जिला- वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है.
इनके पास से तनिष्क शोरूम से लूटी गई मार्का लगा एक प्लेटिनम गोल्ड हीरा जड़ित अंगूठी घटना में प्रयुक्त 1 बाइक एवं 1 अन्य मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त काले रंग का 2 हेलमेट, घटना के समय अपराधी के पहना हुआ खून लगा कपड़ा, मास्क, 2 मोबाइल बरामद हुए हैं. वहीं इस मामले में संलिप्त अपराधियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने और बनवाने वाले दो अपराधी की भी गिरफ्तारी हुई है. बिहार STF ने लूटकांड में संलिप्त अपराधियों के फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले नवनीत उर्फ फागो सिंह को पटना जिले के पाटलिपुत्र थाना एवं बनाने वाले आयुष कुमार को पटना जिले के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
पटना के शास्त्रीनगर में बनता था फर्जी आधार कार्ड
अपराधी नवनीत उर्फ फागो सिंह सोना लूट गिरोह के सदस्यों एवं अन्य अपराधियों का फर्जी आधार कार्ड बनवाने का काम करता था. साथ ही गिरोह के सदस्यों को शरण देने के साथ-साथ जेल में बंद गिरोह के सदस्यों को आवश्यक सामान मुहैया कराता था. इसके अलावा जेल में बंद सोना लूट गिरोह के अपराधियों तक सूचना भी पहुंचाता था. वहीं अपराधी आयुष कुमार पटना जिले के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में लगन स्टूडियो दुकान की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का कारोबार करता था. उक्त अपराधी की दुकान से कई फर्जी आधार कार्ड मिले हैं, जो अन्य अपराधियों को दिया जाना था.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: नवादा में नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल का सश्रम कारावास, चार साल बाद मिला पीड़िता को न्याय