Three People Died In Purnia: पूर्णिया में मंगलवार (23 जुलाई) को उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक ही घर से 3 लोगों की मौत की खबर फैली. डॉक्टर्स भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कारण क्या है? करोना की सुगबुगाहट के बीच डॉक्टरों की जांच टीम इलाके में जांच करने में जुट गई है. डीएम कुन्दन कुमार ने भी हालात का जायजा लिया है.   


एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मुसहरी टोला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों की मौत अलग-अलग दिनों में हुई है, जिसमें दो भाई अखिलेश ऋषि और मिथुन ऋषि के अलावे उनकी दादी अशिया देवी की भी मौत हो गई. घटना के बाद प्रशासन और मेडिकल टीम हरकत में आई. डीएम कुन्दन कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत मेडिकल टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है.


डीएम ने आस-पास के लोगों की भी जांच करने का निर्देश दिया है, ताकि किसी तरह की बीमारी और अफवाह न फैले. इस पर भी उनकी पूरी नजर है. डीएम ने कहा कि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन सर्विलांस टीम भी मौके पर मौजूद है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह का अपवाह ना फैलाएं. अगर किसी तरह की परेशानी है तो तुरंत डॉक्टर से दिखाएं.


मौत पर परिजनों का क्या है कहना?


वहीं मृतक अखिलेश और मिथुन ऋषि के पिता वासुदेव ऋषि ने कहा कि 18 जुलाई को अखिलेश पंजाब से घर आया था. वह घर में आने के बाद कुछ खाया था. इसके बाद दूसरे दिन 19 जुलाई को उसके पेट में तेज दर्द हुई फिर अखिलेश की मौत हो गई. इसके बाद 21 जुलाई को उसकी मां अशिया देवी पोते की मौत के गम में मर गई. वहीं 22 जुलाई को मिथुन के पेट में भी अचानक दर्द उठा उसको जीएमसीएच भी लाया गया, वहां इलाज भी किया गया.


परिजन ने बताया कि इलाज छोड़कर वो झाडफूंक कराने चला गया, उस दौरान मिथून की भी मौत हो गई. वहीं एक गर्भवती महिला के भी पेट में दर्द की शिकायत थी, लेकिन मेडिकल टीम ने तुरंत इसकी जांच और इलाज किया गया तो उसे कुछ राहत मिली. फिलहाल इलाके के लोग दहशत में की कहीं कोई फैलने वाली बिमारी तो दोबारा नहीं आ रही. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: मोतिहारी में NH पर पेट्रोल की हुई लूट, महिलाओं से लेकर बच्चों तक ने उठाया मौके का फायदा