बिहार: बांकीपुर के अलावा इस सीट से भी चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने घोषणा कि थी कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी, जिसमें एक क्षेत्र मगध और दूसरा मिथिला होगा.
![बिहार: बांकीपुर के अलावा इस सीट से भी चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी Bihar: Pushpam Priya Chaudhary to contest from these two assembly seats, information given on social media ann बिहार: बांकीपुर के अलावा इस सीट से भी चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/05040447/pushpam-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष और पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने मधुबनी ज़िले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा कि थी कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगीं, जिसमें एक क्षेत्र मगध और दूसरा मिथिला का होगा.
चौधरी ने मगध क्षेत्र के बांकीपुर, पटना से चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी. आज उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि "प्लुरल्स पोल कमेटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के उत्तर-तट अवस्थित मिथिला में कला, संस्कृति, भाषा और समरसता के केंद्र मधुबनी ज़िले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र (35) से, जो मैथिल गर्व के सिरमौर और मैथिली कवि-कोकिल महाकवि विद्यापति की जन्मस्थली है, प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊंगी."
पुष्पम प्रिया चौधरी ने लिखा, “मैं इंस्टिट्यूट ऑफ डेवेलपमेंट स्टडीज़, यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स, से डेवेलपमेंट स्टडीज़ में और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स हूं, पॉलिटिक्स, फ़िलॉसफ़ी और इकोनॉमिक्स की गहन पढ़ाई के साथ मैत्रेयी-गार्गी-भारती की मिथिला की महान ज्ञान व शास्त्रार्थ पंरपरा की वाहक हूं. बिहार के इस चुनाव में अपने 241 साथियों के साथ सफल होकर न सिर्फ़ मिथिला संस्कृति के वैभव की वापसी बल्कि पूरे बिहार को 2025 तक भारत में नंबर एक और 2030 तक विश्व के श्रेष्ठ जगहों में से एक बनाने को कृतसंकल्पित हूं, क्योंकि यह मेरे मिथिला और बिहार की वापसी का दशक है.”
यह भी पढ़ें:
तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव सहित आरजेडी के 6 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)