पटना: बीजेपी (BJP) की ओर से वीआईपी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी के तीनों विधायकों अपने पाले में कर लेने के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. हर तरफ एनडीए में जारी घमासान की चर्चा है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता सहनी के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने सहनी प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सहनी अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं.


नीतीश सरकार के लोगों ने घोपा छुरा


राबड़ी ने कहा, " सहनी ने जो किया है, वो उसी के परिणाम में घूम रहे हैं. बिहार की मौजूदा जेडीयू-बीजेपी सरकार के लोगों ने उनके पीठ में छुरा घोपा है." वहीं, बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए बच्चों के बीमार होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर मामले में लीपापोती करने में लगी है. बिहार दिवस के नाम पर करोड़ों रुपये का सरकार बजट बनाती है. लेकिन लोगों को शुद्ध खाना और बेहतर व्यवस्था नहीं मिल पाती है.


Bihar Crime: पंचायत का तालीबानी चेहरा, आग में छड़ी गर्म कर महिला को पीटा, अब VIRAL हो रहा रूह कंपाने वाला Video


बिहार दिवस में आए बच्चों की बिगड़ी तबीयत 


बता दें कि बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों से भाग लेने आए कई बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है. कई बच्चों का इलाज गांधी मैदान स्थित अस्थायी अस्पताल व मेडिकल कैम्प में चल रहा है. जबकि आठ बच्चों को पीएमसीएच भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.


बच्चों ने बताया कि रहने व सोने की कुव्यवस्था और खराब खाना खाने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो रही है. उनका कहना है कि जहां ठहरने की जगह थी, वहां के हालात बहुत खराब थे. आधी रात को उनको दूसरे जगह छोड़ा गया. खाना अच्छा नहीं मिल पाया, जिस कारण फूड प्वाइजनिंग हो गई.


यह भी पढ़ें -


UP CM Oath Ceremony: योगी की ताजपोशी में CM नीतीश करेंगे शिरकत, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री भी जाएंगे साथ


Bihar Politics: MLC चुनाव से पहले BJP ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी से निकाले गए ये दो बड़े नेता