(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: एसआई के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, मारा गया एक बदमाश
एसपी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में सहायक पुलिस निरीक्षक (एसआई) की मौत हो गई, जबकि एक चौकीदार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुंवारी गांव में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी.
इस घटना में गोली लगने से एसआई दिनेश राम और चौकीदार लालबाबू गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में एसआई की मौत हो गई. इस बीच, पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश रंजन सिंह मारा गया.
घटना की जांच की जा रही है
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि चौकीदार को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. मृतक एसआई मेजरगंज थाना में पदस्थापित थे और पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले थे.
इधर, अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) अमित कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जिले के एसपी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
दीपांकर भट्टाचार्य का आरोप- 'तानाशाह' की भाषा बोल रहे नीतीश कुमार, लोकतंत्र को किया जा रहा खोखला