Bihar Rain Alert: बिहार में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है. दरअसल मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारीश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार यानी 6 मई तक बारिश का सिस्टम बने रहने का अनुमान है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज के साथ हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना जताई है. जिन इलाकों में बारिश की संभावना है वे पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के अलग-अलग स्थान हैं.
गुरुवार को भी मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना
वहीं गुरुवार को राज्य के उत्तर पश्चिम,उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व के आठ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन होगी और मध्य स्तर की बारिश की भी संभावना है. इस दौरान आंधी के भी आसार हैं. तीन दिन बाद प्रदेश के तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है. प्रदेश में पूर्व और दक्षिण पूर्व हवा का प्रवाह 5 मई तक बने रहने की संभावना है.
औरंगाबाद रहा सबसे गर्म जिला
वहीं तापमान की बात करें तो राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री कम हुआ है जिससे भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इस दौरान औरंगाबाद में 38.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है इसी के साथ औरंगाबाद सबसे गर्म जिला रहा है. वहीं गया में भी 37.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. छपरा में 36.3 डिग्री रहा. सबसे न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानपुर में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें