गोपालगंज: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पिछले 48 घंटे से हो रही घमासान बारिश के कारण गंडक नदी उफान पर है. इसी बीच वाल्मीकिनगर बराज से मंगलवार की शाम चार बजे 2.64 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के कारण गंडक नदी खतरे के निशान को पार करते हुए पतहरा में डेंजर लेवल के 50 सेमी ऊपर पहुंच चुकी है. बुधवार तक डेढ़ से दो मीटर और ऊपर पहुंचने के आसार हैं. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जिले के निचले इलाके के 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. 


प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने निचले इलाके में रहने वाले सभी लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थलों पर जाने को कहा है. माना जा रहा कि बुधवार की शाम तक नदी का पानी गांवों तक पहुंच सकता है. ऐसे में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. तटबंधों पर अभियंताओं को तैनात करते हुए, उन्हें 24 घंटे निगरानी करने का आदेश दिया गया है.


अभियंताओं की चिंता बढ़ी


बता दें कि गंडक नदी का कालामटिहनियां में सीधा अटैक गाइडबांध पर है. नदी बांध के पास दबाव बनाए हुए है. कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास प्रसाद, सहायक अभियंता अबरार अरशद,  कनीय अभियंता मुकेश कुमार सिंह, विभाष कुमार गुप्ता, मो. मजीद, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, सुनील कुमार आदि बांध के पास मौजूद हैं. जबकि मुख्य अभियंता एफसी एंड डी प्रकाश दास, अधीक्षण अभियंता विनय कुमार सिंह ने बैकुंठपुर में सर्वाधिक डेंजर प्वाइंट होने के कारण बांध पर निगरानी बढ़ा दी है. तटबंधों पर दबाव बढ़ने के कारण अभियंताओं की चिंता बढ़ी हुई है.


यह भी पढ़ें -


पटना में पकड़ौवा विवाह, फूफा के घर जा रहे युवक को लड़की के परिजनों ने किया अगवा, मंदिर में कराई शादी


Bihar Crime: शादी का झांसा देकर शख्स ने नाबालिग के साथ किया रेप, फिर शहर छोड़कर हो गया फरार