Bihar Weather Update: किशनगंज में अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश, बाकी जिलों में बनी रहेगी लू की स्थिति
प्रदेश के उत्तरी भाग के किशनगंज जिले के एक दो स्थानों पर अगले चौबीस घंटों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है. इस क्षेत्र के स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.
Bihar Weather Update: मौसमविदों के पूर्वानुमान के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. सबसे कम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस बक्सर के डेहरी में दर्ज हुआ. जबकि सर्वाधिक तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद एवं डेहरी में दर्ज किया गया है. मौसम विश्लेषक के अनुसार प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर तक बना हुआ है, जिसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
किशनगंज में बारिश की संभावना
वहीं, पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह प्रदेश के दक्षिणी भागों में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी भाग के किशनगंज जिले के एक दो स्थानों पर अगले चौबीस घंटों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है. इस क्षेत्र के स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.
इन जिलों में रहेगी लू की स्थिति
इधर, राज्य के दक्षिणी भागों की कुछ स्थानों यथा बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले में चौबीस घंटों के दौरान लू चलने की संभावना है. ऐसे में इन जिलों के नागरिकों को लू से बचने के लिए उचित सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. दिन के तापमान में अगले 48 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी भागों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. जबकि बाकी क्षेत्रों के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें -
Patna News: पटना के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, बत्ती गुल होने से पहले निपटा लें जरूरी काम