(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वैशाली, सारण और पटना आने-जाने वाले पढ़ लें ये खबर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने जारी किया ये आदेश
Bihar Rajya Pul Nirman Nigam Limited: 15 जून से पीपा पुल बंद हो जाएगा. गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए कहा गया है. इसी संबंध में नया आदेश जारी हुआ है.
पटनाः अगर आप वैशाली, सारण (छपरा) या पटना से आते-जाते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, पटना एवं वैशाली जिला अंतर्गत गंगा नदी पर बने पीपा पुल जो कच्ची दरगाह-रूस्तमपुर (राघोपुर, वैशाली) के बीच है उस पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किया गया है. 15 जून से यह प्रभावी होगा. यानी कल से पीपा पुल बंद हो जाएगा.
इसी तरह से ग्यासपुर-कालादियारा के बीच पीपा पुल और सारण जिला अंतर्गत दानापुर-पानापुर के बीच भी पीपा पुल पर 15 जून से गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए कहा गया है. इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (कार्य प्रमंडल, पटना) की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- शादी से इनकार किया तो हैवानियत पर उतर आया 'आशिक', मामला जान आप भी कहेंगे- प्यार में कोई ऐसा भी करता है क्या?
मानसून को देखते हुए लिया गया है फैसला
इस संबंध में अधिकारियों को भी निर्दश दिया गया है कि पीपा पुल को खोलने की कार्रवाई की जाए ताकि 15 जून से पूरी तरह से परिचालन बंद कराया जा सके. दरअसल, मानसून के आगमन एवं गंगा नदी में जलस्तर की होने वाली बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
जेपी सेतु या महात्मा गांधी सेतु होगा सहारा
बता दें कि पीपा पुल से पटना से हाजीपुर या हाजीपुर से पटना आने वाले लोग इसका सहारा लेते थे. सारण से पटना आने वाले लोग भी कई बार पीपा पुल से आते-जाते थे. हालांकि गांधी सेतु और जेपी सेतु से आवागमन जारी रहेगा. गांधी सेतु के दूसरे लेन की भी शुरुआत इसी महीने हुई है. ऐसे में इस पुल से भी आना-जाना हो सकता है. लोग जाम से बचने के लिए इस पुल का इस्तेमाल नहीं करते थे. हालांकि अब दूसरा लेन चालू हो जाने से लोगों को राहत मिली है.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बताई