राज्यसभा उपचुनाव: सुशील मोदी के खिलाफ श्याम रजक को उम्मीदवार बना सकती है आरजेडी
रीना पासवान को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि मेरी इच्छा है कि रीना पासवान जी को उम्मीदवार बनाएं और महागठबंधन मजबूती के साथ उनको जिता कर राज्यसभा भेजने का काम करे.
पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की खाली सीट के लिए उपचुनाव होने वाला है. बीजपी ने सुशील मोदी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. ऐसा माना जा रहा है कि आरजेडी श्याम रजक को राज्यसभा भेजने की तैयारी में है. इस संबंध में एबीपी न्यूज़ ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक से बात की. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मेरी न तो पार्टी और न ही नेता से किसी तरह का संवाद हुआ है. जहां तक राज्यसभा की बात है, तो मेरी रुचि नहीं है. लेकिन पार्टी क्या निर्णय लेती है, वो पार्टी और नेता जानें. उन्होंने कहा, "मेरी इच्छा है कि ये जो दलित की सीट थी, रामविलास जी ने अपने जीवन के प्रारंभिक काल से और मंत्रित्व तक दलित के लिए लड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जो एनडीए है, वो अब मनुवादी से स्थापित हो चुका है. नागपुरी एजेंडा को लागू कर रहा है."
रीना पासवान को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि मेरी इच्छा है कि रीना पासवान जी को उम्मीदवार बनाएं और महागठबंधन मजबूती के साथ उनको जिता कर राज्यसभा भेजने का काम करे. हम चाहते हैं कि दलित राजनीति का नेतृत्व रीना पासवान जी करें. श्याम रजक ने कहा कि ये चुनाव अगर होता है, तो काफी दिलचस्प होगा.
हालांकि चिराग पासवान ने ट्वीट कर यह साफ कह दिया है कि उनकी मां रीना पासवान राजनीति में नहीं आना चाहती हैं. हालांकि आरजेडी को इस समर्थन के लिए चिराग पासवान ने धन्यवाद दिया है. बता दें कि बिहार की राज्यसभा सीट के लिए रामविलास के निधन के बाद बीजेपी ने सुशील मोदी को अपना कैंडिडेट बनाया है, जिसके बाद से बिहार की सियासत शुरू हो गई थी. लोजपा ने रिक्त पद पर बीजेपी की दावेदारी बताई थी. हालांकि लोजपा की तरफ से रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान के नाम की चर्चा की थी, जिसका समर्थन आरजेडी ने किया था.
14 दिसंबर को उपचुनाव चुनाव आयोग राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव का जो कार्यक्रम घोषित किया है, उसके मुताबिक 26 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई. 3 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. 4 दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और उम्मीदवार 7 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र वापस ले पाएंगे. अगर आवश्यकता हुई तो 14 दिसंबर को मतदान होगा. सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान का वक्त रखा गया है. उसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी और परिणाम सामने आ जाएंगे. 16 दिसंबर तक राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव संपन्न करा लिया जाएगा.
जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा ने कही ये बात रीना पासवान को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर आरजेडी के द्वारा समर्थन के सवाल पर जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि यह चिराग पासवान का निर्णय होगा. रहा सवाल आरजेडी का, तो आरजेडी के नेताओं और युवराज से आग्रह करेंगे कि जिस तरह से सामान्य राज्यसभा के चुनाव में अपने परिवार के लोगों को उतारने का काम करते हैं, उसी तरीके से इस चुनाव में भी अपने परिवार के लोगों को उतारें तो ज्यादा बेहतर होगा. दलितों का अपमान करने के लिए उनको खड़ा करके उनको चुनाव हराने की एक साजिश है. संतोष कुशवाहा ने कहा की दलितों की सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए यह काम कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है. जब उनका राज्यसभा का चुनाव होगा उस समय किसी दलित को भेजने का काम करें. यह हम उनसे आशा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणी पर भारत ने जताया एतराज, कही ये बात
उर्मिला मातोंडकर ने शुरू किया नया सियासी सफर, शिवसेना में हुईं शामिल