पटनाः राज्यसभा की खाली सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Elections ) का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. बिहार की पांच सीटों पर यह चुनाव होना है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की सीट भी जून में खाली होने वाली. पार्टी उन्हें दोबारा भेजेगी या नहीं इस पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. बुधवार को इसको लेकर जब आरसीपी सिंह (RCP Singh) से सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देने लगे.
पत्रकारों के पहले सवाल पर कि क्या आपको पार्टी दोबारा भेज रही है? इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि ये सब कहने की चीज होती है. हमको क्या पता है कि जा रहे हैं या नहीं जा रहे हैं. मुख्यमंत्री या पार्टी अध्यक्ष से इस बारे में कुछ बात हुई है? इस पर कहा- "आपको इससे क्या मतलब? अभी नोटिफिकेशन हुआ है? 24 तारीख से नॉमिनेशन होगा.
"
वहीं दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में भी पूछा गया. पहले वाले की तरह इस सवाल के जवाब पर भी आरसीपी सिंह बचना ही चाहे. उन्होंने बयान दिया- "आपलोग अपने एजेंडा में सफल नहीं हो पाएंगे. नीतीश कुमार से क्या बातचीत हुई वो क्यों बताएंगे?" आरसीपी सिंह की बातों से यह साफ हो गया कि जेडीयू से कौन राज्यसभा जाएगा इस पर वे कुछ नहीं बोलना चाहते.
पांच राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को होगा चुनाव
बता दें कि बिहार की पांच राज्यसभी सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा. राज्य के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे और शरद यादव हैं. इन सदस्यों का कार्यकाल 21 जून 2022 से एक अगस्त 2022 के बीच समाप्त हो रहा है.
यह भी पढ़ें- नालंदा में एक शख्स की मौत, पत्नी ने कहा- सुबह शराब पी थी, उल्टी के बाद तबीयत बिगड़ी और... सुनिए क्या कह रही है महिला