Bihar Rajya Sabha Election Result 2022: बिहार में राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए. राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों में बीजेपी (BJP) से सतीशचंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल, जेडीयू से खीरू महतो (Khiru Mahto), आरजेडी से मीसा भारती (Misa Bharti) और फैयाज अहमद शामिल हैं. बिहार विधानसभा में हो रहे राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को स्क्रूटनी के बाद निर्वाचन का सर्टिफिकेट दे दिया गया. सभी पांचों उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए हैं.


बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. राज्यसभा की पांच सीटों के लिए बीजेपी की तरफ से दो, आरजेडी की तरफ से दो और जेडीयू की तरफ से एक उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया था. सभी उम्मीदवारों के नामांकन के बाद स्क्रूटनी की गई, जिसमें सभी वैध पाए गए. इसके बाद सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया.


ये भी पढ़ें- Bihar NDA: जातिगत गणना पर समर्थन के साथ ही तकरार शुरू, JDU ने ठुकराई BJP की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग


केंद्रीय मंत्री का पत्ता काटकर JDU ने एक पार्टी कार्यकर्ता को दिया टिकट


बता दें कि बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए आज चुनाव संपन्न हुआ है. हालांकि, चुनाव से पहले सभी की नजर जेडीयू कोटे से राज्यसभा जाने वाले सदस्य के नाम पर था. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जदयू कोटे से राज्यसभा सांसद थे और मोदी कैबिनेट में इस्पात मंत्री भी हैं, लेकिन पार्टी ने उनका पत्ता काटते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को उम्मीदवार बना दिया. इसकी मुख्य वजह सीएम नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष की नाराजगी को माना जा रहा है.


BJP-RJD ने दो को दोबारा राज्यसभा भेजा


इधर, बीजेपी ने सतीश चंद दुबे और आरजेडी ने मीसा भारती को दोबारा राज्यसभा भेजा हैं. वहीं, बीजेपी ने वरिष्ठ नेता गोपाल नारायण सिंह का टिकट काटकर जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता शंभू शरण पटेल को राज्यसभा भेजा है. इसके द्वारा बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की पार्टी होने का संदेश दिया है. वहीं, आरजेडी ने मुसलमान चेहरा फयाज अहमद को राज्यसभा भेजा है.


ये भी पढ़ें- Patna HC: पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर हुई 35, अब प्रतिदिन साढ़े तीन हजार मामलों की हो सकेगी सुनवाई