Bihar Politics: 22 सितंबर को पटना में होगा चन्द्रवंशी महासम्मेलन, बोले राज्यसभा सांसद- सरकार को नींद से जगाना होगा
Munger News: राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह ने मुंगेर में बैठक की. कहा कि इस सम्मेलन में सभी अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए विधानसभा और लोकसभा सीट जनसंख्या के अनुपात में आरक्षित करने की मांग की जाएगी.
22 सितम्बर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में चन्द्रवंशी महासम्मेलन होना है, उसी कार्यक्रम को लेकर आज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह चन्द्रवंशी मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने मुंगेर परिषद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने फूलों का गुलदस्ता और फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित 25वां स्थापना दिवस समारोह सह चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
पटना में चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन का आयोजन
बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह ने बताया कि आगामी 22 सितंबर को गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में 25वां स्थापना दिवस सह चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी सहित तमाम अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए विधानसभा और लोकसभा की सीट जनसंख्या के अनुपात में आरक्षित करने की मांग की जाएगी. मौके पर चंद्रवंशी चेतना मंच के कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.
वहीं भीम सिंह ने कहा कि हमारे समाज से लोग लोकसभा, विधानसभा और राज्यसभा में है हम पूरे बिहार में दो प्रतिशत हैं और हमें सरकार को अपनी पहचान दिखाने की जरूरत है. समाज का विकास के लिए राजनीति में हिस्सेदारी जरूरी है. इसलिए ललकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों का दौरा हम कर रहे हैं. भीम सिंह ने कहा उच्च सदन राज्यसभा में बिहार की प्रमुख समस्याओं के बारे में जोर शोर से आवाज उठाए हैं, जिसमें भागलपुरऔर मूंगेर में हवाई सेवा ,रेलवे में बिहार के गरीब-गुरबा के लिए रेलगाड़ी में जेनरल बॉगी की संख्या बढ़ाने की चर्चा प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा की है.
चन्द्रवंशी समाज को ललकार सम्मेलन में आने का आमंत्रण
हम सभी चन्द्रवंशी समाज के लोगों को ललकार सम्मेलन में आमंत्रण देने आए हैं, जिसमें आप लोग भाड़ी संख्या में पंहुचकर सरकार की नींद खोलेंगे. उन्होंने कहा हमने अपने समाज के लिए मुंगेर में जमीन खरीदी है, जिसमें कार्यकर्ता कार्यालय बनाना है उसमें हमने छह लाख रुपये दिए हैं. जिसका जीर्णोद्धार होना है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रवंशी समाज के जिलाध्यक्ष जुगल किशोर चन्द्रवंशी. उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, सुजीत कुमार सुमन और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ भीम सिंह भी साथ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: मुजफ्फरपुर में सियार का आतंक, कई लोगों पर किया हमला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी