Bihar Lok Sabha Elections: पटना में वोट देने मत जाइएगा पैदल! एक जून को रैपिडो देगा फ्री सेवा, पढ़ लें ये खबर
Elections 2024: पटना में जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान चला रखा है. एक जून को वोटर्स को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि उन्हें पोलिंग बूथ तक जाने में कोई परेशानी ना हो.
![Bihar Lok Sabha Elections: पटना में वोट देने मत जाइएगा पैदल! एक जून को रैपिडो देगा फ्री सेवा, पढ़ लें ये खबर Bihar Rapido will provide free service to voter go to vote in Patna on June 1 Lok Sabha Elections 2024 Bihar Lok Sabha Elections: पटना में वोट देने मत जाइएगा पैदल! एक जून को रैपिडो देगा फ्री सेवा, पढ़ लें ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/8e4b872a8d4dae0fef9e4cf54a30c42d1715103915365957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rapido Free Service in Patna: पटना में सातवें चरण के मतदान के दौरान अच्छी वोटिंग हो इसके लिए जिला प्रशासन अभियान में जुटा है. मतदाताओं को तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. सिनेमा घरों में टिकट पर 50% की छूट और मेगालिस शॉप से बेकरी आइटम की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट के बाद अब रेपिडो ने भी बड़ा ऐलान किया है. हैदराबाद रैपिडो एक जून को वोटरों को फ्री सेवा देगा.
वोटिंग के लिए डीएम शीर्षत कपिल की पहल
जिलाधिकारी शीर्षत अशोक कपिल ने एक पत्र जारी कर सूचित किया है कि पटना में दिनांक एक जून 2024 को मतदान के दिन मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान की जाएगी. मतदाताओं को अपने घर से पोलिंग बूथ तक जाने और फिर वापस घर आने में कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा.
रैपिडो ऐप का प्रयोग कर मतदाता अपने घर से पोलिंग स्टेशन और वापस घर आने के लिए फ्री परिवहन सेवा प्राप्त कर सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने जारी अपने पत्र में ये भी कहा है कि राजनीतिक गतिविधियों के लिए यह पूरी तरह प्रतिबंधित है, यानी रैपिडो का इस्तेमाल किसी राजनीतिक कार्यों के लिए नहीं होगा, ये छूट सिर्फ मतदाताओं के लिए है.
मतदाताओं को जागरुक करने में जुटा प्रशासन
दरअसल बिहार में हो रहे कम वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए पटना डीएम ने पूरे जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है, ताकि आखिरी चरण यानी 1 जून को यहां होने वाले मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंचे और आखिरी दिन पटना में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो.
जिले प्रशासन के इस अभियान में चैम्बर ऑफ कॉमर्स, आईएमए, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सिनेमाघरों के ओनर्स एसोसिएशन उद्योग संगठन, वाणिज्य संगठन, जौहरी संगठन, विद्यालय संगठन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, एनजीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाईड, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सहित सभी इस स्वीप अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: जब पटना में ठेले पर मुकेश सहनी के साथ गोलगप्पे खाने पहुंच गए तेजस्वी यादव, देखिए फिर क्या हुआ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)