RJD Will Supports Bharat Bandh: पूरे देश में बुधवार (21 अगस्त) को एससी एसटी संगठन के जरिए विरोध और भारत बंद का राष्ट्रीय जनता दल ने भी समर्थन कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से समर्थन का ऐलान किया है. एससी एसटी संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया है, जिसमें कोटे में कोटा की बात कही गई है.


'भारत बंद का समर्थन करेगी आरजेडी'


राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम लोग बंद का समर्थन करते हैं और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तत्काल इस पर कोई निर्णय ले और कल जो भारत बंद है उसका हम लोग समर्थन देंगे. आरजेडी के साथ-साथ वीआईपी ने भी इस बंद का समर्थन किया है. इसके अलावा कई अन्य पार्टियां जो एससीएसटी राजनीति से ही उभरी हैं, उनका समर्थन भी भारत बंद करने वाले संगठनों के साथ है.


बता दें कि एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के विभिन्न दलित संगठनों ने कल यानी 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि क्रीमी लेयर को एससी/एसटी आरक्षण के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए, जिसका आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने विरोध किया है. वहीं भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि वो इसका विरोध करेंगे. 


जातन राम मांझी ने बंद का किया है विरोध


मांझी का साफ कहना है कि हम उनके बंद का समर्थन कैसे करेंगे? जो चार जातियां है सिर्फ उन्हीं को आज तक आरक्षण का लाभ मिलता रहा है. हमारी 18 जाति है. हम लोग अलग हैं. हमको अलग कर दीजिए और वो लोग जो आज तक इससे फायदा उठाते रहे वही लोग आंदोलन कर रहे हैं. इस हमलोग इस आंदोलन का विरोध ही करेंगे. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: वकालत से राजनीति में एंट्री करने वाले मनन मिश्रा बने राज्यसभा उम्मीदवार, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर