Bihar News: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. नए दल में शामिल होने के बाद सत्ताधारी जेडीयू के नेताओं ने आरसीपी सिंह पर जबानी हमला शुरु कर दिया है. बिहार सरकार में मंत्री और आरसीपी सिंह के गृह जिले के रहने वाले श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि वे फ्यूज बल्ब हैं, जो कभी रोशनी नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे जेडीयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद होने के बावजूद यहां कुछ नहीं कर पाये, जरा रोशनी नहीं दे पाए. 


जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने पार्टी में रहते हुए आरसीपी सिंह द्वारा बनाई गई रणनीतियों को असफल बताया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए आरसीपी सिंह बूथ स्तर पर कमेटी बनाई थी, जिसके बाद विधानसभा चुनावों में पार्टी 43 सीटों पर सिमट कर रह गई. श्रवण कुमार ने कहा कि जब बूथ स्तर पर कमेटी नहीं बनाई गई तो बिहार विधानसभा के अगले चुनावों में जेडीयू 117 सीट जीतने में कामयाब रही थी. ये फ्यूज बल्ब है और ये फ्यूज बल्ब जहां- जहां जाएंगे वहां अंधेरा हो जाएगा. 


जेडीयू नेता ने बीजेपी को बताया डूबती जहाज


मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी की 2024 लोकसभा चुनावों में जीत की उम्मीद पर कहा कि, बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है,  इस जहाज में छेद हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि उस डूबते जहाज (बीजेपी) पर  जो भी चढ़ेंगे वह भी डूबेंगे और जो पहले से चढ़े हुए हैं वह भी डूबेंगे. 2024 लोकसभा चुनाव बीजेपी नहीं जीत पाएगी, चाहे वो फ्यूज बल्ब को ले जाए या डूबती हुई जहाज को ले जाए. 


बीजेपी जानती है आरसीपी सिंह की क्या है तासीर- श्रवण कुमार
इससे पहले भी मंत्री श्रवण कुमार ने आरसीपी को लेकर कहा था कि वो बीजेपी में जाने के बाद वे अनाप- शनाप बयान दे रहे हैं. वे पूरी तरह घबराहट में हैं. बीजेपी जानती है कि उनके अंदर क्या तासीर है. बीजेपी आरसीपी सिंह को तीन साल से इस्तेमाल कर रही है. इस्तेमाल करते- करते बीजेपी समझ चुकी है कि आरसीपी सिंह फ्यूज बल्ब हैं जो कभी जल नहीं सकती और नीतीश कुमार को चुनौती देते हैं.


ये भी पढ़ें:  Bihar Crime: बंद कमरे से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज, भीख मांगने पहुंचा भिखारी तो सामने आई चौंकाने वाली घटना