Caste Census Issue: जातीय जनगणना के मुद्दे पर RCP सिंह ने साधी चुप्पी, कहा- हमारे नेता बोल चुके हैं, अब मैं क्या बोलूं
आरसीपी सिंह ने कहा, " जमुई आने का मुख्य उद्देश्य मेरे जितने साथी हैं, उनका धन्यवाद करना है. मैं आभार प्रकट करने आया हूं क्योंकि मैं संगठन में रहा हूं, संगठन का काम देखता हूं."
जमुई: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आए आरसीपी सिंह इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को वो प्रदेश के जमुई जिला पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं नहीं आता तो जमुई के लोग मुझे बधाई और धन्यवाद देने के लिए पटना पहुंच जाते और इनका कितना खर्चा हो जाता. इसलिए मैं ही जमुई आ गया.
सवालों के किया किनारा
वहीं, इस दौरान जब जातीय जनगणना के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो कन्नी काटते हुए मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा, " हम जातीय जनगणना पर क्या बोले, हमारे नेता बढ़िया बोल चुके हैं. जातीय जनगणना राज्य का नहीं, केंद्र का मुद्दा है." सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा, " जमुई आने का मुख्य उद्देश्य मेरे जितने साथी हैं, उनका धन्यवाद करना है. मैं आभार प्रकट करने आया हूं क्योंकि मैं संगठन में रहा हूं, संगठन का काम देखता हूं और संगठन से लगाव भी है."
इस्पात के उत्पादन पर है ध्यान
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, " इस्पात मंत्री का क्या काम है, अपने देश में इस्पात का उत्पादन बढ़े , इस्पात के उत्पादन में भारत दुनिया में नंबर एक बने. इस्पात मंत्री का यही दायित्व होता है. ऐसे में निश्चित रूप से मैं इस ओर काम करूंगा. मैं बिहार का रहने वाला हूं, कल ही मुझे बताया गया है कि जमुई के मंजोष पंचायत में ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने कुछ खनन किया है. उसमें कुछ आयरन मिला है. हम उसकी तहकीकात करेंगे."
दरअसल, धन्यवाद और आभार प्रकट करने जमुई पहुंचे पूर्व जेडीयू अध्यक्ष अपने दौरे के दौरान जमुई-मलयपुर मार्ग पर सतगामा के पास स्थित जिला जेडीयू कार्यालय में रुके थे, जहां कार्यकर्ताओं और जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर तीन लोगों की मौत, सभी मजदूर का करते थे काम
बिहार: राजगीर में बनेगा फोर लेन एलिवेटेड पथ, केंद्र सरकार की ओर से मिली मंजूरी, जाम से मिलेगा निजात