(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आरसीपी सिंह ने तेजस्वी पर साधा निशाना, पूछा- किससे लिखवा रहे हैं चिट्ठी?
जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता के कार्यकाल देखना चाहिए. उस वक़्त कितने नरसंहार हुए. अब उन्हें यह सब कैसेट बजाना बन्द करना चाहिए.
पटना: बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बयानबाजी जारी है. इसी बीच मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जेडीयू अध्यक्ष ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए पूछा कि जिस तेजस्वी यादव के पास बोर्ड की डिग्री तक नहीं है, वो चिट्ठी कैसे लिख रहे हैं? उनकी चिट्टी कौन लिख रहा है? वो किससे चिट्ठी लिखवा रहें हैं?
कैसेट बजाना बन्द करें तेजस्वी
आरसीपी सिंह ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता के कार्यकाल देखना चाहिए. उस वक़्त कितने नरसंहार हुए. अब उन्हें यह सब कैसेट बजाना बन्द करना चाहिए. यदि उन्हें कुछ देना है तो वे बिहार के विकास को लेकर सुझाव दें. हमारी सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी.
तेजस्वी ने कही थी ये बात
दरअसल, बीते दिनों तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक पत्र लिखा था. पत्र के जरिये उन्होंने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था और सीएम नीतीश को इस स्थिति का जिम्मेवार ठहराया था. तेजस्वी ने कहा था कि माना आप जबरन मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, लेकिन आप सीएम पद की जिम्मेदाररियों से भाग नहीं सकते. आपके 15 साल के कुशासन से अतीत कहीं ज्यादा सुनहरा था.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश से की थी अपील
तेजस्वी ने पत्र में लिखा था कि "कानून अपना काम कर रहा है, हम न किसी को फंसते हैं, न बचाते हैं" जैसे पुराने जुमलों से अब काम नहीं चलेगा. अपराध मुक्त बिहार बनाने के लिए विपक्ष सरकार को हर तरह से सकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है. आप बिहार में आई हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण की सुनामी को रोक आमजन को बचाइए. मंगलवार को तेजस्वी के इसी पत्र पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमला बोला है.