RERA ने बिहार में जारी की प्रोजेक्ट और प्रमोटरों की ताजा रैंकिंग, देखें नंबर वन पर कौन?
Bihar Builders: बिहार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट कोटिएंट (BRQ) परियोजनाओं की रैंकिंग निर्माण की गति, एकत्रित धन के उपयोग और परियोजना के खिलाफ दर्ज शिकायत मामलों से संबंधित मापदंडों पर आधारित है.
Bihar Builders Ranking: बिहार रेरा ने साल 2025 के लिए प्रोजेक्ट और बिल्डरों की नई रैंकिंग जारी कर दी है. यह रैंकिंग 15 अक्टूबर, 2024 तक के आंकड़ों पर आधारित है. बिहार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) की रैंकिंग बिल्डरों और उनके प्रोजेक्ट्स को परखने में मदद करती है. पिछले साल पहली बार ऐसी रैंकिंग जारी हुई थी. इस बार की रैंकिंग 15 अक्टूबर, 2024 तक के आंकड़ों पर आधारित है.
रेरा पंजीकृत प्रमोटरों की ताजा रैंकिंग
बिहार रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण ने रेरा पंजीकृत परियोजनाओं और प्रमोटरों की ताजा रैंकिंग जारी है. ताजा रैंकिंग सूची 15 अक्टूबर, 2024 तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है. विभिन्न राज्यों में स्थापित प्राधिकरणों के बीच रेरा बिहार रेरा ऐसी रैंकिंग देने वाला पहला प्राधिकरण है.
बिहार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट कोटिएंट (BRQ) परियोजनाओं की रैंकिंग निर्माण की गति, एकत्रित धन के उपयोग और परियोजना के खिलाफ दर्ज शिकायत मामलों से संबंधित मापदंडों पर आधारित है.
प्रमोटरों की रैंकिंग, जिसे बिहार रेरा प्रमोटर कोटिएंट (BPQ) कहा जाता है. इसके तहत प्रमोटर के अनुभव, पंजीकृत परियोजनाओं की संख्या, परियोजनाओं के कार्यों को समय पर पूरा करने और पंजीकृत मामलों से संबंधित मापदंडों के आधार पर की जाती है. ताजा रैंकिंग में बीआरक्यू के अनुसार शीर्ष पंद्रह परियोजनाओं के नाम और बीपीक्यू के अनुसार शीर्ष पंद्रह प्रमोटरों के नाम नई सूची में शामिल किए गए हैं.
रेरा की रैंकिंग में नंबर एक एसकेआरईपीएल, दो पर राधे कृष्ण कॉम्प्लेक्स, तीन नंबर पर श्री गणेश सरस्वती एन्क्लेव, चार पर अस्थानु मेट्रो टॉवर, पांच पर शकुंतलम, छह पर जगन्नाथ एन्क्लेव, सात तबस्सुम रेजीडेंसी, आठ पर किरण रेजीडेंसी, नौ पर आरबी एन्क्लेव, 10 पर बैकुंठ इंप्रेशन टॉवर, 11 पर अंबर अजय पैलेस, 12 पर होप रॉयल पाम्स, 13 पर संरचना हाइट्स, 14 पर श्री कृष्ण पैलेस और 15 जहाजी पैलेस है.
रैंकिंग में सुधार करने वाले प्रमोटर
वहीं बीपीक्यू के संबंध में अपनी रैंकिंग में सुधार करने वाले शीर्ष तीन प्रमोटर शामिल हैं. इनमें घर आंगन डेवलपर्स, क्रिएटस्टेट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और एरोमो डेवलपर्स हैं. इसी तरह, बीआरक्यू के मामले में, अपनी रैंकिंग में सुधार करने वाली शीर्ष तीन परियोजनाएं लीलारवी एन्क्लेव, पिंक वाटिका होम्स और रघु रेजीडेंसी हैं.
ये भी पढ़ेंः ये क्या हुआ? चिराग पासवान के पहुंचने से पहले शो खत्म, दही-चूड़ा खाए बिना LJPR कार्यालय से निकले सीएम नीतीश