पटना: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले के लिए एक अच्छी खुशखबरी है. पटना हाईकोर्ट में बंपर (Recruitment in Patna High Court) भर्ती निकली है. यहां असिस्टेंट (Assistant Recruitment) के पद पर नौकरियां निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट (Recruitment )ड्राइव के माध्यम से कुल 550 पद भरे जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी आज से आवेदन भर सकते हैं. 06 फरवरी 2023 से और इन पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लास्ट डेट 07 मार्च 2023 है. अभ्यर्थी अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. वहीं, इसके लिए पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in. पर आवेदन कर सकते हैं. इसे केवल ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है योग्यता और आयु
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी होना चाहिए. वहीं, आयु सीमा की बात है तो इनके लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. अभी इन भर्तियों के लिए केवल शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट. सेलेक्ट हो जाने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल सात के मुताबिक महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. साथ ही दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे.