पटना: बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने सातवीं बार CM पद की शपथ ली. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद रहे. नीतीश के साथ साथ 14 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उन्हीं में से एक मेवालाल चौधरी हैं. मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वविद्यालय,सबौर, भागलपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर कम जूनियर साइंटिस्ट के पद की बहाली में घोटाले और धांधली करने का आरोप लगा था.


साल 2012 में कृषि विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर वैज्ञानिकों के 281 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. लगभग 2500 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और 166 लोगों की नियुक्ति भी हो गई पर इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई. मेरिट लिस्ट देखने पर पता चलता है कि भर्ती साफ सुथरी तरह से नहीं की गई.


मेरिट लिस्ट में कुल 100 नंबर पर चुनाव होना था. जिनमें से 80 नंबर शैक्षणिक योग्यता, 10 नंबर इंटरव्यू और 10 नंबर प्रजेंटेशन के लिए दिए जाने थे. पर चुने गए लोगों के नंबरों को देखें तो पता चलता की है कैसे शैक्षणिक योग्यता में पिछड़े होने के बाद भी इंटरव्यू और प्रजेंटेशन में मनमाने नंबर देकर उनकी नियुक्ति की गई.


इस धांधली की वजह से योग्य उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिल पाई ऐसा उनका आरोप है. पीड़ितों का कहना है कि इसमें पैसे का लेनदेन साफ दिखाई देता है. कहा ये भी जा रहा है कि ये लिस्ट इंटरव्यू के बाद तैयार की गई और इस मामले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पहले कुलपति मेवालाल चौधरी की इसमें बड़ी भूमिका है. पीड़ितों की मांग है इस मामले का पर्दाफाश कर मेवालाल चौधरी को जेल भेजा जाए.


यह मामला सामने आने के बाद मेवालाल चौधरी पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. मेवालाल चौधरी को इस मामले में एंटी सिपेटरी बेल मिल गई थी. पर मुकदमें में अबतक चार्जशीट दायर नहीं हुई है.चार्ज शीट दायर नहीं होने की वजह से नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया. मेवालाल चौधरी कुशवाहा जाति से आते हैं.पहले इनकी पत्नी तारापुर से विधायक हुआ करती थीं पर उनकी मौत के बाद मेवालाल विधायक बने और अब मंत्री बन गए हैं.


बिहार की नई नीतीश सरकार में आज 14 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें से 7 नेता बीजेपी कोटे और 5 नेता जेडीयू कोटे से मंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों की सेवा करते रहे हैं और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे. राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मिलकर आगे काम करेंगे.


उन्होंने कहा, "लोगों की सेवा करते आए हैं और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे. सभी के साथ मिकलर काम करना है."


जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, तंगधार सेक्टर में की फायरिंग, दागे मोर्टार

बड़ी साजिश बेनकाब: जैश के दो आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, विस्फोटक और दस्तावेज भी बरामद