Republic Matrize Exit Poll: रिपब्लिक भारत के मैटरिज एग्जिट पोल उड़ाएंगे किसकी नींद, बिहार में किसको हो रहा फायदा?
Bihar Exit Poll: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जीत का अनुमानित आंकड़ा आना शुरू हो गया है. बिहार में इंडिया गठबंधन को इस बार कई सीटों पर फायदा होता दिख रहा है.
Bihar Exit Poll 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 कुछ जगहों पर हुई छिटपुट घटनाओं के साथ आखिरी चरण के दिन शनिवार (01 जून) को संपन्न हो गया. अब सभी को इंतजार है तो सिर्फ 4 जून का. इससे पहले तमाम मीडिया संस्थानों के एग्जिट पोल लोगों को हैरान भी कर रहे हैं, तो कईयों की परेशानी का सबब भी बन रहे हैं. हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों को नकारते हुए बिहार में तमाम पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं.
रिपब्लिक भारत के मुताबिक एनडीए को थोड़ा नुकसान
बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव का एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. चुनाव खत्म होते ही बिहार की 40 सीटों के लिए रिपब्लिक भारत और मैटरिज ने एग्जिट पोल (Exit Poll) का आंकड़ा जारी कर दिया है. रिपब्लिक भारत और मैटरिज के अनुमान के मुताबिक बिहार में एनडीए को 32-37 सीटें जबकि इंडिया गठबंधन को 2-7 सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक भारत और मैटरिज के ये आंकड़े सचमुच चौंकाने वाले हैं. इन आंकड़ों को देखकर इंडिया गठबंधन की नींद जरूर उड़ेगी, जिनका दावा है कि वो बिहार में इस बार सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. वहीं बीजेपी के भी 40 में 40 सीट जीतने का दावा इस अनुमान के मुताबिक गलत साबित हो रहा है. हालांकि कई अन्य एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन को 9-11 सीटें जीतते हुए दिखा रहे हैं, लेकिन रिपब्लिक भारत के आंकड़े अगर सही होते हैं तो बिहार में बीजेपी को थोड़ा ही नुकसान उठाना पड़ेगा.
क्या था दोनों गठबंधन के बीच सीटों का समीकरण?
आपको बता दें कि इस बार बिहार में बीजेपी 17, जेडीयू 16, एलजेपीआर 5, 'हम' और आरएलएम एक सीट पर चुनाव लड़ी. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन की बात करें तो इस बार आरजेडी के पास 26 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 9 और लेफ्ट के पास 5 सीटें थीं. वहीं आरजेडी ने अपनी तीन सीट वीआईपी को दे दीं थीं. अब सीटों के हिसाब से हार जीत का सही आकलन तो 4 जून के बाद ही हो पाएगा, लेकिन तमाम एग्जिट पोल में इस बार इंडिया गठबंधन को कुछ सीटों फायदा होता हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'सिर्फ POK नहीं कई ऐसे राष्ट्रीय मुद्दे हैं...', जीतन राम मांझी ने बता दिया क्यों चाहिए 400 पार