बिहार: छेड़खानी का विरोध किया तो मनचलों ने निकाल ली तलवार, लड़की के भाई समेत दो लोग जख्मी
तलवार से घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि बहन और चाची की लड़कियां कोचिंग से घर आती-जाती हैं. आरोपित हमेशा छेड़खानी करते हैं. उनके घर जाकर पूछने के बाद वे घर आ गए और तलवार और पिस्टल लहराने लगे. आसपास के लोग दौड़े तब जाकर वे सभी भागे.
कैमूरः बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में आए दिन हो रही छेड़खानी की घटनाओं से क्षेत्र की लड़कियां परेशान हैं. हालांकि, मंगलवार को छोड़खानी का विरोध करना और परिजनों से शिकायत करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. मनचलों ने तलवार निकाली और लड़की के घर में घुसकर हमला कर दिया. इस घटना में घर के दो सदस्य घायल हो गए. इसमें लड़की का भाई शामिल है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्राओं ने जब परिजनों से छेड़खानी के बारे में बताया तो घर के लोग मनचलों के पास पूछताछ करने के लिए पहुंच गए. विवाद इतना बढ़ गया कि मनचलों ने तलवार से हमला कर दिया और परिजनों की पिटाई करने लगे.
किसी की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी
आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े तब मनचले फरार हो गए. इधर, परिजनों ने मोहनिया थाने में छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट कर तलवार से जख्मी करने के संबंध में आवेदन दिया है. आवेदन मिलते ही मोहनिया पुलिस ने मनचलों के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
मामले की हो रही जांचः डीएसपी
तलवार से घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि बहन और चाची की लड़कियां कोचिंग से घर आती-जाती हैं. आरोपित हमेशा छेड़खानी करते हैं. उनके घर जाकर पूछने के बाद वे घर आ गए और तलवार और पिस्टल लहराने लगे. आसपास के लोग दौड़े तब जाकर वे सभी भागे. मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेें -
मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों से मांगे जा रहे पैसे, पुलिस में की शिकायत
Bihar Corona Update: नीतीश सरकार ने कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में की सीनियर IAS अफसरों की तैनाती