बिहार नतीजे का क्या देश पर पड़ेगा असर? शरद पवार बोले- भविष्य में बदलाव का रास्ता खुला
शरद पवार ने कहा, “जो मैंने देखा वो ये कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. जबकि, दूसरी तरफ एक तेजस्वी यादव जैसा अनुभवहीन चेहरा था.”
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम ना सिर्फ बिहार बल्कि भविष्य में बदलाव के रास्ते को भी खोला है. पुणे में संवाददाताओं से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “जो मैंने देखा वो ये कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. जबकि, दूसरी तरफ एक तेजस्वी यादव जैसा अनुभवहीन चेहरा था.”
उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से तेजस्वी ने चुनाव लड़ा है वे कई युवाओं को प्रेरित करेगा. आज का परिणाम हो सकता है कि कोई बदलाव ना लाए लेकिन इसने भविष्य में परिवर्तन का रास्ता खोला है.” गौरतलब है कि आरजेडी नेता चिराग पासवान बिहार में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
महागठबंधन मंगलवार की सुबह काउंटिंग शुरू होते ही शुरुआती रुझान में कुछ बढ़त ली, लेकिन जल्द वे एनडीए आगे निकलते दिखे. एनडीए में एक तरफ से बीजेपी, जेडीयू, हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा और वीआईपी है तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन के साथ कांग्रेस और वामपंथी दल हैं.
साल 2015 के चुनाव में बीजेपी ने 53 सीटें जीती थी जबकि जेडीयू-71 सीटें. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी से पीछे चल रही है. वोटों की गिनती अभी जारी है और उम्मीद है कि देर रात तक परिणाम आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव के नतीजे आने में आख़िर इतना समय क्यों लग रहा है? समझिए यहां