Bihar DElEd Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया DElEd स्क्रूटनी परीक्षा का रिजल्ट, इस वेबसाइट से करें चेक
BSEB DElEd Scrutiny Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार डीएलएड स्क्रूटनी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जानें कैसे कर सकते हैं चेक.
Bihar School Examination Board Releases DElEd Scrutiny Result 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने डीएलएड स्क्रूटनी परीक्षा के नतीजे (BSEB DElEd Scrutiny Result 2022) घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार की डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन स्क्रूटनी परीक्षा दी हो, (Bihar Diploma in Elementary Education Exam) वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (BSEB DElEd Results 2022 Declared) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - biharboardonline.bihar.gov.in बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नतीजे घोषित होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. नीचे दिए गए स्टेप्स से आप आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें बीएसईबी डीएलएड परीक्षा के नतीजे –
- बीएसईबी डीएलएड स्क्रूटनी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bihar.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Results नाम का सेक्शन दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इस सेक्शन में एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा - "Scrutiny result of session 2020-22/2019-21 exam, 2021" and/or "scrutiny result of DeElEd (Spl) exam, " अब इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.
- इस नई विंडो पर अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, रोल कोड आदि जो भी मांगा जा रहा हो सब डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: