बिहार: विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक की आठ सीटों के आज घोषित किए जाएंगे परिणाम
आयोग की ओर से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया और छपरा में मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई है. पांच प्रमंडलीय आयुक्तों को मतगणना संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. अब सबकी नजर बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर टिकी है. हालांकि, विधान परिषद में शिक्षक और स्नातक की चार-चार सीटों के लिए 22 अक्टूबर को हुए चुनाव का परिणाम आज आ जाएगा. चुनाव परिणाम घोषित करने के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.
बता दें कि विधान परिषद चुनाव में तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 22 प्रत्यशियों का भाग्य दाव पर है जिसमें शिक्षक निर्वाचन से दस और तिरहुत निर्वाचन से 12 प्रत्यशी के भाग्य का फैसला होना है.
शिक्षक निर्वाचन से 10 उम्मीदवार
तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भूषण कुमार झा, प्रो. अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, शशि कुमारी सिंह, अभय नाथ सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार विजय कुमार चुनावी मैदान में हैं.
स्नातक निर्वाचन से 12 उम्मीदवार
तिरहुत स्नातक निर्वाचन से देवेशचंद्र ठाकुर, प्रणय कुमार, मनीष मोहन, प्रेम कुमार पासवान, कौशल किशोर, डॉ मनोज कुमार, असेश्वर राय, एहतेशुमल हसन रहमानी, उत्तम पांडेय, अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार जैन और देवेंद्र साह चुनावी मैदान में हैं.
मतगणना के संबंध में एसडीएम ईस्ट कुंदन कुमार ने बताया कि तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले बैलेट पेपर से की गई मतों की गिनती होगी, जिसके बाद ईवीएम से की गई मतों की गिनती होगी. बैलेट पेपर होने की वजह से मतगणना में देरी हो सकती है.
बता दें कि आयोग की ओर से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया और छपरा में मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई है. पांच प्रमंडलीय आयुक्तों को मतगणना संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: 16 नवंबर को CM पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल पर अभी फैसला नहीं Bihar Result: 13 वोटों से हुआ एक सीट पर हार जीत का फैसला, जानिए सभी 243 सीटों की जीत हार का अंतर