बिहार: बगहा में पूजा करा कर लौट रहे पुजारी की अपराधियों ने की हत्या, झाड़ी में फेंका शव
मृतक अरुण पाण्डेय बगहा एक प्रखंड के चन्द्रहा पंचायत स्थित नवगावां गांव निवासी मुन्ना राव के घर से हल्दी-मटकोर का पूजन करा कर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी.
बगहा: बिहार के बगहा में सोमवार को पूजा करा कर लौट रहे पुजारी की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र के सेरा बाजार की है, जहां अपराधियों ने पहले घर लौट रहे पुजारी की हत्या की और फिर शव को झाड़ी में फेंक कर फरार हो गए.
मिली जानकारी अनुसार मृतक अरुण पाण्डेय बगहा एक प्रखंड के चन्द्रहा पंचायत स्थित नवगावां गांव निवासी मुन्ना राव के घर से हल्दी-मटकोर का पूजन करा कर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नवगावां-चंद्रहाँ मुख्य मार्ग के बीच पकड़ी पेड़ के पास पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने पंडित की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बथवरिया पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग पुलिसिया कार्यशैली सवाल उठा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.