(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: लूट के बाद चावल व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि दोनों युवक को एक-एक गोली लगी है. मृतक अमन गुप्ता को जांघ और नाभी के नीचे गोली लगी, जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल गुप्ता के जांघ में गोली लगी है.
अररिया: बिहार के अररिया जिले में रविवार की रात अपराधियों ने चावल व्यवसायी अमन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि उसके साथ रहे रिश्तेदार और कर्मी राहुल कुमार गुप्ता को घायल कर दिया. घटना जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर मार्ग के सोनापुर और भोड़हर के बीच बालुगढ़ गांव के समीप की है. मिली जानकारी अनुसार मृतक व्यवसायी बाइक से अपने कर्मी के साथ बकाया वसूली कर वापस फारबिसगंज लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उन्हें गोली मार दी.
लूट के बाद मारी गोली
बता दें कि रविवार की देर शाम भोड़हर से तगादा कर लौट रहे फ़ारबिसगंज के मेसर्स गुप्ता स्टोर नामक फार्म के मालिक और उनके कर्मी से अपराधियों ने पहले करीब ढाई लाख रुपये की लूट की और फिर गोली मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इधर, स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने चावल व्यवसायी अमन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि दोनों युवक को एक-एक गोली लगी है. मृतक अमन गुप्ता को जांघ और नाभी के नीचे गोली लगी, जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल गुप्ता के जांघ में गोली लगी है.
छह की संख्या में आए थे अपराधी
इधर, घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल राहुल गुप्ता ने बताया कि वे दोनों भोड़हर से तगादा कर फ़ारबिसगंज लौट रहे थे. इसी दौरान तीन बाईक पर सवार कुल 06 हथियारबंद अपराधियों ने उनलोगों को घेर गोली मार दी और करीब ढाई लाख रुपये लूटकर बथनाहा के तरफ भाग निकले. अपराधी अपाची, शाइन और टीभीएस बाईक पर सवार थे.
मृतक यूपी के कुशीनगर का मूल निवासी
बता दें कि 27 वर्षीय मृतक अमन गुप्ता, पिता स्व. सुरेंद्र गुप्ता उत्तर प्रदेश के कसिया कुशीनगर का रहने वाला था और फारबिसगंज स्थित मेसर्स गुप्ता स्टोर के प्रोपराइटर अभिषेक कुमार गुप्ता का साला था. वो अपने जीजा के अररिया में रहकर चावल का कारोबार करता था. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. जबकि, गंभीर रूप से घायल राहुल गुप्ता चावल व्यवसायी का कर्मी है.
विधायक समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, प्रभारी डीएसपी श्रीकांत शर्मा, फ़ारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु,अनि विजेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पादाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर घटित घटना की जानकारी ली और घायल का हाल जानते हुए मामले के जांच में जुट गए. फिलहाल इस मामले में प्रभारी डीएसपी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. वहीं, फारबिसगंज भाजपा विधायक ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ें -
पूर्व CM की गलत फोटो ट्वीट कर ट्रोल हुए तेजस्वी, JDU नेता ने कसा तंज, कही ये बात बिहार सरकार में मंत्री बनने को लेकर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?