आरा: बिहार के आरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र में शनिवार को नाले में डूबने से रिक्शा चालक की मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला के पास की है. स्थानीय लोगों ने जब नाले में रिक्शा चालक की लाश देखी तो वो सकते में आए गए और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.


सफाईकर्मी ने किया हंगामा


मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला निवासी स्व.हीरालाल प्रसाद के 55 वर्षीय बेटे जवाहर प्रसाद के रूप में की गई है, जो पेशे से रिक्शा चालक थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब सफाईकर्मी नाला साफ कर रहे थे, उन्होंने मृतक का शव नाले में पड़े देखा, जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई.


मृतक के परिजन ने कही ये बात


इधर, घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई गजाधर पांडेय ने बताया कि तीन साल पूर्व पत्नी की मृत्यु होने के बाद वे घर से बाहर इधर-उधर रहा करते थे. आज मोहल्ला वासियों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि जवाहर प्रसाद की नाले में डूब गये हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई है. वहीं, पुलिस द्वारा बनाये गए समीक्षा रिपोर्ट में भी अचानक नाले में गिरकर डूब जाने की वजह से मौत की बात सामने आई है. फिलहाल रिक्शा चालक की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.