बिहार: आरा में RJD कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम, चुनाव परिणाम में धांधली का लगाया आरोप
सड़क जाम कर रहे राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार के चुनाव परिणाम में धांधली हुई है. सरकार की मिलीभगत से चुनाव का परिणाम घोषित किया गया है, जिसके विरोध में हम सड़क पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.
आरा: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजद कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिला है. गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे एनएच-30 को जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन रहे हैं. जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मल्थर गांव के पास सैकड़ों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए हैं.
सड़क जाम कर रहे राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार के चुनाव परिणाम में धांधली हुई है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की मिलीभगत से चुनाव का परिणाम घोषित किया गया है, जिसके विरोध में हम सड़क पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि भोजपुर जिले में इस बार महागठबंधन का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. भोजपुर की 7 सीटों में से 5 पर महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिली है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए ने 125 लाकर जीत हासिल. वहीं, महागठबंधन को 110 सीट मिले जबकि जीत के लिए कम से कम 122 सीट चाहिए थी. हालांकि, महागठबंधन घटक दल आरजेडी ने इस बार के चुनाव में सबसे अधिक 75 सीटों पर जीत हासिल की है , जबकि बीजेपी ने 74, जेडीयू ने 43, कांग्रेस ने 19, वाम दलों ने 16, वीआईपी ने 4 और हम ने 4 सीट हासिल की है.
यह भी पढ़ें-
तारिक अनवर बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार, AIMIM की एंट्री पर जताई चिंता बिहार में सिपाही के 8415 पदों पर होगी बहाली, अभ्यर्थी 13 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन