पटना: देश भर में पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों क को लेकर आरजेडी ने बुधवार को पटना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आयकर चौराहे पर पीएम मोदी का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाए.


भगवान राम की धरती पर 100 रुपये पेट्रोल 


इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि देश की जनता सड़को पर है. लोगों में पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम को लेकर आक्रोश है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नाम पर विधानसभा चुनाव में वोट मांगा था. ये भगवान राम का देश है. यहां पेट्रोल की कीमतें सौ रुपये से उपर है. जबकि मां सीता की धरती नेपाल में पेट्रोल की कीमत 53 रुपये है. वहीं, भगवान राम ने जहां रावण का वध किया था उस श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 51 रुपये है.


उन्होंने कहा कि एक तरफ लोगों की नौकरी छीनी जा रही है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है. जब तेल की कीमत बढ़ेगी तो आम इस्तेमाल की चीजों का महांगा होना स्वाभाविक है.


अब कहां हैं स्मृति इरानी ?


आरजेडी कार्यलय से लेकर आयकर गोलंबर तक निकाले गए इस मार्च में शामिल महिलाओं ने भी गैस के दाम को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. एक महिला ने कहा कि वो पीएम मोदी को अपने डाइमंड की चुड़ी भेज रही हैं. उन्होंने कहा कि जब यूपीए के समय में तेल के दाम बढ़ते थे, तब बीजेपी की स्मृति इरानी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुड़ियां भेजा करती थीं. वो अब कहां हैं?


यह भी पढ़ें -


LJP अध्यक्ष चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, रामेश्वर चौरसिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा



LJP में टूट के आसार ! पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के सामने है ये बड़ी चुनौती