RJD Reaction On Motihari Incident: मोतिहारी में शुक्रवार को एक बच्ची के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम की आरोपी के परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर पिटाई कर दी. इस पर अब जेडीयू और आरजेडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी ने जहां सरकार पर हमला बोला है, वहीं जेडीयू ने इस पर मामले पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
मृत्युंजय तिवारी ने मामले में क्या कहा?
मामले को लेकर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां वर्दी ही सुरक्षित नहीं है. पुलिस टीम पर हमला बताता है कि एनडीए सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
वहीं जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि बेटियों का अपहरण करना पाप है, जिन्होंने इस कृत्य पर कार्रवाई करने गए पुलिस टीम पर हमला किया है, उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. बेटियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा. एसआईटी का गठन हुआ है, आरोपियों पर जल्द कार्रवाई होगी.
क्या है पुलिस पर हमले का पूरा मामला
बता दें कि मोतिहारी के पहाड़पुर थाना में दो लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. बीते बुधवार को सरेया लिपनी गांव में पुलिस शंभू भगत के आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने गई थी, जिस पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज था. पुलिस जब वहां पहुंची तो युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस को गाड़ी से खींचकर पीटा गया. थाना के दारोगा ने पिस्तौल निकालकर लोगों को डराने की कोशिश की लेकिन उसका सिर फट गया.
इस घटना में पहाड़पुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार का सिर फट गया. होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को पहाड़पुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना दो दिन पहले की बताई गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
ये भी पढ़ेंः Prashant Kishor: 'एक ही गाय को कितनी बार दुहेंगे?', प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज