RJD Attack On Nitish Government: राजधानी पटना के बड़े अस्पताल एनएमसीएच में शनिवार को अजीबोगरीब घटना हुई. 14 नवंबर के दिन गुरुवार को पटना के एनएमसीएच अस्पताल में फंटूस नाम के एक व्यक्ति को एडमिट कराया गया था, जिसे पेट में गोली लगी थी. 15 नवंबर की रात में फंटूस को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जब 16 नवंबर को परिजन को मृत फंटूस का शव मिला तो उसकी एक आंख गायब थी. इसे लेकर अब एनएमसीएच की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
परिजनों ने लगाया आंख निकालने का आरोप
दरअसल फंटूस की मौत के बाद उसकी एक आंख के गायब होने की बात उसके परिजनों ने कही है. इसके बाद बवाल हो गया कि आखिर पेट में गोली लगी तो आंख किसने निकाल ली. इसको लेकर अब आरजेडी ने बिहार सरकार को घेरा है. राज्य की स्वास्थ व्यवस्था पर सवाल उठाया है. मृतक की आंख गायब को लेकर अब सियासी रुख तैयार हो गया है. अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर आरजेडी ने लिखा है कि नीतीश-बीजेपी का राक्षस राज जारी है.
आरजेडी ने लिखा है, "गोली लगी तो पहुंचा NMCH, निकाल ली गई आंख, नीतीश-भाजपा का 'राक्षसराज' जारी! भ्रष्ट सिस्टम का दुःसाहस अपनी नीचता के चरम पर पहुँच गया है! किसी से सुनवाई नहीं, किसी की जिम्मेदारी नहीं, किसी कुकर्म पर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं!"
बता दें कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आईसीयू में इलाज कर रहे डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. आलमपुर थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत व्यक्ति के साथ कुकर्म किया गया है और उसकी एक आंख निकाल ली गई है.
डॉक्टरों ने मामले में क्या कहा?
हालांकि डॉक्टरों के जरिए बताया गया है कि उस व्यक्ति की आंखें चूहों ने निकाली हैं. फिलहाल थाना प्रभारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि संभव है कि शव को चूहे ने खाया हो. चूहे और मच्छर कहीं भी आ सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'भगवान भरोसे चल रही बिहार सरकार...', कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान- पूरे प्रदेश में करेंगे आंदोलन