बिहार: विधानसभा घेराव के लिए RJD ने युवाओं का किया आह्वान, क्या बिना अनुमति के ही प्रदर्शन करेगी पार्टी?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी और पार्टी के तमाम बड़े नेता जिस विधानसभा घेराव के लिए जनता का आह्वान कर रहे हैं, उस प्रदर्शन के लिए पटना जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान नहीं की है.
![बिहार: विधानसभा घेराव के लिए RJD ने युवाओं का किया आह्वान, क्या बिना अनुमति के ही प्रदर्शन करेगी पार्टी? Bihar: RJD calls on youth for assembly siege, will party protest without permission ann बिहार: विधानसभा घेराव के लिए RJD ने युवाओं का किया आह्वान, क्या बिना अनुमति के ही प्रदर्शन करेगी पार्टी?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/23041126/images-22_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में कल राज्य सरकार की ओर से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पेश किया जाना है. इधर, आरजेडी ने राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी समेत कई अन्य मुद्दों के विरोध में कल बिहार विधानसभा के घेराव का एलान किया है. पार्टी ने राज्य भर के युवाओं से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.
आरजेडी ने अपने आधिकारिक हैंडल ट्वीट कर लिखा, " बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध और लाखों संविदाकर्मियों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध बिहार के बेरोजगार युवा और सजग नागरिक कल 11 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा का घेराव करें और निकम्मी सरकार को अपनी ताकत का एहसास करवाएं."
बेरोजगारी, महँगाई, बढ़ते अपराध और लाखों संविदाकर्मियों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध बिहार के बेरोजगार युवा और सजग नागरिक कल 11 बजे नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी के साथ विधानसभा का घेराव करें और निकम्मी सरकार को अपनी ताकत का एहसास करवाएँ!#Tejashwi_WithYouth pic.twitter.com/p98btoSCv3
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 22, 2021
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर जनता से मौजूदा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, " हम कल आरजेडी के साथियों संग बेरोजगारी, महँगाई, पेट्रोल और रसोई गैस की मूल्यवृद्धि, सभी संविदाकर्मियों और शिक्षकों के साथ अन्याय और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के गठन के विरोध में विधानसभा का घेराव करेंगे. रुकना नहीं है, थमना नहीं है, निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं है."
हम कल @RJDforIndia के साथियों संग बेरोजगारी, महँगाई, पेट्रोल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि, सभी संविदाकर्मियों व शिक्षकों के साथ अन्याय और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के गठन के विरोध में विधानसभा का घेराव करेंगे!
रुकना नहीं है, थमना नहीं है, निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं है pic.twitter.com/92Jo16SgoA — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 22, 2021
हालांकि, जिस विधानसभा घेराव के लिए नेता प्रतिपक्ष, पार्टी और पार्टी के तमाम बड़े नेता जनता का आह्वान कर रहे हैं, उस प्रदर्शन के लिए पटना जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान नहीं की है. पार्टी ने अपने कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने पार्टी की मांग नहीं मानी.
इस संबंध ने सिटी मजिस्ट्रेट ने पार्टी के प्रदेश महासचिव के नाम एक पत्र लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पटना हाई कोर्ट की तरफ से जारी आदेश के अनुसार गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना, प्रदर्शन और जुलूस की अनुमति है. विरोध प्रदर्शन के लिए वो स्थल चिन्हित है. ऐसे में पार्टी के कार्यकम से यातायात बाधित होने, विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण और कोविड-19 के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें -
RJD के पोस्टर पर भड़की BJP, कहा- उपमुख्यमंत्री का पार्टी ने किया अपमान, माफी मांगें तेजस्वी क्या आने वाले दिनों में कई और नेता थामेंगे JDU का दामन, जानें- क्यों उठ रहा ये सवाल?ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)