Bihar Lok Sabha Elections: 'मुंगेर में निष्पक्ष मतदान नहीं हो रहा, बैकवर्ड लोगों को धमकाया जा रहा है', RJD प्रत्याशी का आरोप
RJD Candidate Anita Kumari: बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर चुनाव जारी है, इस बीच आरजेडी प्रत्याशी अनिता कुमारी ने आरोप लगाया कि चुनाव में लगा प्रसाशन बिका हुआ है या प्रेशर में काम कर रहा है.
Lok Sabha Elections 2024: बिहार की मुंगेर सीट पर मंगलवार (13 मई) को लोकसभा चुनाव हो रहा है. इस बीच आरजेडी प्रत्याशी अनिता कुमारी (Anita Kumari) ने आरोप लगाया है कि फॉर्वड बैकवर्ड लोगों को वोट देने नहीं दे रहे हैं. चुनाव में गलत वातावरण बनाया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि मुंगेर में निष्पक्ष मतदान नहीं हो रहा है. मुंगेर में आरजेडी प्रत्याशी को डराया धमकाया जा रहा है. साथ ही पुलिस लोगों को पकड़कर-पकड़कर गिरफ्तार कर रही है, जिस कारण चुनाव प्रभावित हो रहा है.
आरजेडी प्रत्याशी अनिता कुमारी का आरोप
आरजेडी प्रत्याशी अनिता कुमारी ने कहा, "हमारे मुस्लिम यादव वोटरों को घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है. अल्पसंख्यक महिलाओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा और उनके मोबाइल को छीना जा रहा है. मुंगेर लोकसभा चुनाव में लगा प्रसाशन बिका हुआ है या प्रेशर में काम कर रहा है, जो नहीं बिकी हैं वे प्रेशर में हैं. कई जगहों पर फॉर्वड बैकवर्ड को वोट नहीं करने दे रहा है. हमारे कई समर्थकों को पुलिस ने पकड़ रखा है. इसको लेकर चुनाव आयोग को रिपोर्ट किया जायेगा."
वही मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के वोटरों सुनील राय, प्रमोद कुमार नीरज कुमार यादव और कुछ लोगो ने कहा कि मुंगेर के कई बूथों पर आरजेडी कार्यकर्ता की पुलिस ने पिटाई की है. पोलिंग एजेंट को डराया धमकाया जा रहा है, बीएलओ के पर्ची नहीं देने के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. पुलिस पार्टी प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग और निर्वाचन पदाधिकारी को देंगे.
मुंगेर के कई बूथों पर लोगों में आक्रोश
बता दें कि मुंगेर के बूथ संख्या 23 और 24 पर मतदान में परेशानी की बात सामने आई है. लोगों में आक्रोश है. यहां लोगों का आरोप है कि बीएलओ की ओर से पर्ची नहीं बांटी गई है, जिसके चलते बूथों पर भीड़ कम देखने को मिल रही है. इन्हीं सब बातों को लेकर अनिता कुमारी ने कहा कि मुंगेर में कई बूथों पर खुले आम धांधली हो रही है.
आरजेडी की अनिता कुमारी का मुकाबला जेडीयू के ललन सिंह से है, जिनके समर्थन में बाहुबली अनंत सिंह खड़े हैं, हालांकि अनिता कुमारी के पति अशोक महतो खुद एक बाहुबली नेता हैं. मुंगेर में चुनाव अगड़ा बनाम पिछड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: PM मोदी के रोड शो पर मीसा भारती का बड़ा हमला, तेजस्वी यादव का नाम लेकर क्या बोलीं?