Bima Bharti Allegations On Administration: बिहार के रुपौली में चल रहे उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के बाद अब आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए बीमा भारती ने लिखा है कि "बूथ पर प्रशासन कैसे परेशान कर रहा है मेरे बूथ एजेंट के साथ मारपीट किया गया प्रशासन बिका हुआ है. रुपौली की जनता माफ नही केरेगी"


क्या है आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती का आरोप?


आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती में सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रुपौली से जेडीयू की हार देखकर नीतीश कुमार के प्रशासन और गुंडे हमारे कार्यकर्ताओं को रोक रहे हैं. बूथ एजेंट पर लाठी चलवाई गई है. आरजेडी के लोगों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है. यही नीतीश कुमार का राज है. हमारे वोटर को मारा जा रहा है. वोट देने का सबको अधिकार है. ये लोकतंत्र है. उनको हार का संकेत मिल गया है, इसीलिए ऐसा करवा रहे हैं. 


इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह और उनकी पत्नी ने भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने वोटरों के साथ मारपीट की है. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. बताया कि शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह और को चोटें भी आई है. प्रतिमा सिंह ने पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया और इसके विरोध में जनता के साथ धरना पर बैठ गई थीं. हालांकि बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. 


रुपौली में है त्रिकोणीय मुकाबला


बता दें कि इस उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. रुपौली विधानसभा क्षेत्र से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती के जदयू से इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली हुई थी. जेडीयू छोड़ कर बीमा भारती ने आरजेडी के सिंबल से पूर्णिया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गईं. अब 3 लाख 13 हजार 599 वोटरों वाली इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला के आसार हैं. जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा ये 13 तारीख को ही पता चलेगा.