Rupauli By-Election Result 2024: सांसद के चक्कर में बीमा भारती की विधायकी भी गई, रुपौली में काम नहीं आया 'LP' फैक्टर!
Bima Bharti: रुपौली उपचुनाव में आरजेडी को करारा झटका लगा है. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती का तो इस चुनाव के बाद बड़ा ही नुकसान हुआ है. पांच बार की विधायक रही बीमा इस बार बुरी तरह हारी हैं.
RJD Candidate Bima Bharti Defeated: पूर्णिया जिले का रुपौली विधानसभा का उप चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. इसमें निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने बाजी मार ली है. शंकर सिंह अपने प्रतिद्वंदी जेडीयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल थे 8204 वोटो से चुनाव जीत गए हैं. तो चौकाने वाली बात यह रही कि सांसद बनने के चक्कर में पाला बदलने वाली रुपौली विधानसभा की पूर्व विधायक और आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 'ना घर का रहीं, ना घाट की.
रूपाली सीट बीमा के हाथ से गई
बीमा भारती सांसद भी बनी और अब रूपाली सीट भी उनसे चली गई है. वह इस उपचुनाव में तीसरे नंबर रही हैं. जीत दर्ज करने वाले शंकर सिंह को 67782 मत मिले तो दूसरे नंबर पर जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को 59578 वोट मिले वहीं बीमा भारती को शंकर प्रसाद से आधे से भी कम मात्र 30114 मत मिले हैं.
बीमा भारती को चुनाव जीतने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी खुलकर चुनाव मैदान में आए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. लालू प्रसाद यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के सहारे जनता को वीडियो कॉल पर बीमा भारती को वोट देने के लिए आवाहन किया था. इतना ही नहीं पूर्णिया लोकसभा में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव ने भी बीमा भारती का समर्थन किया था.
पप्पू यादव ने किया था समर्थन
हालांकि चुनाव प्रचार में पप्पू यादव नहीं गए थे, लेकिन वह कई बार बयानबाजी करके वह बीमा भारती को चुनाव जिताने के लिए आवाहन करते रहे. अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा था कि यहां लड़ाई दो के बीच है एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन किसी और को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करें, लेकिन जनता ने पप्पू यादव की बातों को नकार दिया और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह चुनाव जीत गए. रुपौली विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक रहने वाली बीमा भारती ने अपनी परंपरागत सीट को गंवा दिया है.
ये भी पढ़ेंः Rupauli Shankar Singh: ना नीतीश कुमार ना लालू यादव... दो की लड़ाई में तीसरे ने दिया झटका, जानिए कौन है शंकर सिंह?